Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब मध्यावधि चुनाव नहीं-आडवाणी

हमें फॉलो करें अब मध्यावधि चुनाव नहीं-आडवाणी
नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 23 दिसंबर 2007 (16:54 IST)
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने रविवार को कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत ने मध्यावधि चुनाव के खतरों को निश्चित तौर पर खत्म कर दिया है।

आडवाणी ने कहा कि इससे पहले साल की शुरुआत में संसद के मध्यावधि चुनाव की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन गुजरात के नतीजों ने हालात बदल दिए हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और माकपा ने भारत-अमेरिकी परमाणु करार के संदर्भ में नाटकीय हद तक विरोधी रवैया अख्तियार कर रखा है और अब यह देखना मजेदार होगा कि वे क्या रुख अपनाते हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी पर प्रतिद्वंद्वी दलों द्वारा लगातार किए गए प्रहारों के मद्देनजर उनकी जीत बहुत बड़ी है। आडवाणी ने कहा भारतीय राजनीति के इतिहास में अब तक कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि केंद्र सरकार ने अमेरिका द्वारा किसी मुख्यमंत्री को वीजा नहीं दिए जाने को सही ठहराया हो।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi