Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जिग्नेश मेवाणी के काफिले पर हमला, भाजपा पर लगाया आरोप

हमें फॉलो करें जिग्नेश मेवाणी के काफिले पर हमला, भाजपा पर लगाया आरोप
अहमदाबाद , बुधवार, 6 दिसंबर 2017 (07:43 IST)
अहमदाबाद। दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने मंगलवार को आरोप लगाया है कि भाजपा समर्थकों ने उनके काफिले पर उस समय हमला कर दिया जब वह चुनाव प्रचार कर रहे थे। हालांकि भाजपा ने इस आरोप से इंकार किया है।
 
34 वर्षीय मेवाणी गुजरात के बनासकांठा जिले के वदगाम से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस उन्हें बाहर से समर्थन दे रही है। यहां से 200 किलोमीटर दूर यह विधानसभा अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है।
 
पुलिस ने बताया कि मेवाणी के काफिले के एक वाहन पर एक पत्थर फेंका गया। इससे वाहन के शीशे को क्षति पहुंची लेकिन कोई घायल नहीं हुआ।
 
webdunia
मेवाणी ने कहा कि भाजपा उनसे डरी हुई है इसलिए इस तरह के कृत्य कर रही है। उन्होंने किया, 'दोस्तों, भाजपा समर्थकों ने मुझ पर आज तकरवाड़ा गांव में हमला किया। भाजपा डरी हुई है और इसिलए वह इस तरह की हरकत कर रही है। लेकिन मैं क्रांतिकारी हूं और मैं डरूंगा नहीं।'
 
वहीं एक अन्य ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा, 'चुनाव जीतने वालों पर हमला करना आपका विचार है या भाजपा प्रमुख अमित शाह का क्योंकि यह गुजरात की संस्कृति नहीं है।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, गुजरात के तट पर पहुंचने से पहले बिखरा ओखी तूफान