Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मैं पीड़ा का राजकुँवर हूँ

हमें फॉलो करें मैं पीड़ा का राजकुँवर हूँ
- गोपालदास ''नीरज''

ND
मैं पीड़ा का राजकुँवर हूँ तुम शहज़ादी रूपनगर क
हो भी गया प्यार हम में तो बोलो मिलन कहाँ पर होगा ?

मीलों जहाँ न पता खुशी क
मैं उस आँगन का इकलौता,
तुम उस घर की कली जहाँ नि
होंठ करें गीतों का न्योता,
मेरी उमर अमावस काली और तुम्हारी पूनम गोर
मिल भी गई राशि अपनी तो बोलो लगन कहाँ पर होगा ?
मैं पीड़ा का...

मेरा कुर्ता सिला दु:खों ने बदनामी ने काज निकाल
तुम जो आँचल ओढ़े उसमे
नभ ने सब तारे जड़ डाल
मैं केवल पानी ही पानी तुम केवल मदिरा ही मदिर
मिट भी गया भेद तन का तो मन का हवन कहाँ पर होगा ?
मैं पीड़ा का...

मैं जन्मा इसलिए कि थोड़
उम्र आँसुओं की बढ़ जा
तुम आई इस हेतु कि मेंहद
रोज़ नए कंगन जड़वाए,
तुम उदयाचल, मैं अस्ताचल तुम सुखान्तकी, मैं दु:खान्तक
जुड़ भी गए अंक अपने तो रस-अवतरण कहाँ पर होगा ?
मैं पीड़ा का...

इतना दानी नहीं समय ज
हर गमले में फूल खिला दे,
इतनी भावुक नहीं ज़िन्दग
हर ख़त का उत्तर भिजवा दे,
मिलना अपना सरल नहीं है फिर भी यह सोचा करता हू
जब न आदमी प्यार करेगा जाने भुवन कहाँ पर होगा ?
मैं पीड़ा का...

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi