Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दुश्मन को अपना हृदय जरा देकर देखो !

हमें फॉलो करें दुश्मन को अपना हृदय जरा देकर देखो !
- नीर

ND
यह नफरत की बारूद न बिखराओ साथी !
यह युद्धों का जहरीला नारा बंद करो,
जो प्यार तिजोरी-सेफों में है तड़प रह
उसके बंधन खोलो, उसको स्वछंद करो!

मृत मानवता जिंदगी माँगती है तुमस
दो बूँद स्नेह की उसके प्राणों में ढालो,
आदम का जो यह स्वर्ग हो रहा मरघ
जाओ ममता का एक दिया उसमें बोलो !

निर्माण घृणा से नहीं, प्यार से होता है,
सुख-शांति खड्‍ग पर नहीं फूल पर चलते हैं,
आदमी देह से नहीं, नेह से जीता है,
बमों से नहीं, बोल से वज्र पिघलते हैं

तुम डरो न, आगे आओ निज भुज फैला
है प्यार जहाँ, तलवार वहाँ झुक जाती है,
पतवार प्रेम की छू जाए जिस कश्ती क
मझधार, पार उसको खुद पहुँचा आती है।

जिसके अधरों पर गीत प्रेम का जीवित ह
वह हँसकर तूफानों को गोद दिखलाता है,
जिसके सीने में दर्द छुपा है दुनिया क
सैलाबों से बढ़कर वह हाथ मिलाता है

कितना ही क्यों न बड़ा हो घाव हृदय में, पर
सच कहता हूँ यह प्यार उसे भर सकता ह
कैसा ही बागी-दुश्मन हो आदमी मग
बस एक अश्रु का तार कैद कर सकता है

कितना ही ऊबड़-खाबड़ हो रास्ता किंत
वह प्यार फूल-सा तुम्हें उठा ले जाएगा,
कैसी ही भीषण अंधियारी हो धुआँ-धुंध
पर एक स्नेह का दीप सुबह ले आएगा

मैं इसीलिए अक्सर लोगों से कहता हूँ,
जिस जगह बटे नफरत, जा प्यार लुटाओ तु
जो चोट करे तुम पर उसके चूम लो हा
जो गाली दे उसके आशीष पिन्हाओ तुम

तुम शांति नहीं ला पाए युद्धों के द्वार
अब फेंक जरा तलवार, प्यार लेकर देखो,
सच मानो निश्चय विजय तुम्हारी ही होग
दुश्मन को अपना हृदय जरा देकर देखो।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi