Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गणेशोत्सव 10 दिन के बजाय 11 दिन, 12 वें दिन बिदाई

हमें फॉलो करें गणेशोत्सव 10 दिन के बजाय 11 दिन, 12 वें दिन बिदाई
गणेशोत्सव 10 की बजाए 11 दिन का होगा और 12 वें दिन अनंत चतुर्दशी पर उनकी विदाई होगी। इसके चलते भक्तों को गणनायक की आराधना के लिए एक दिन अतिरिक्त मिलेगा। भगवान गणेश की स्थापना मंगलकारी रवि योग में 25 अगस्त को होगी जबकि अनंत चतुर्दशी पर 5 सितंबर 2017 को विसर्जन किया जाएगा। इस दिन से ही श्राद्ध पक्ष की शुरुआत भी होगी।
 
भाद्रपद माह की शुक्लपक्ष की चतुर्थी पर गणेश स्थापना की जाएगी। चतुर्थी तिथि 24 अगस्त की रात 8.27 बजे लगेगी जो अगले दिन 25 अगस्त को रात 8.31 बजे तक रहेगी। इस दिन सूर्योदय से दोपहर 2.36 तक मंगलकारी रवि योग रहेगा।
रवि योग में भगवान गणेश की स्थापना शुभ फल प्रदान करेगी। दशमी तिथि 31 अगस्त और 1 सितंबर दो दिन रहेगी। इसके चलते गणेशोत्सव इस बार 10 की बजाए 11 दिन मनाया जाएगा। 5 सितंबर को अनंत चतुर्दशी दोपहर 12.41 बजे तक रहेगी। इसके बाद 12.42 से पूर्णिमा तिथि लगेगी। इस दिन से सोलह श्राद्ध की शुरुआत भी होगी। गणेश विसर्जन 12.41 से पहले करना शास्त्र सम्मत होगा।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

24 अगस्त को हरतालिका तीज व्रत, क्या करें इस दिन