Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फुटबॉलरों से संबंध बनाकर रूसी युवतियों के गर्भवती होने का विचित्र विज्ञापन वापस लिया

हमें फॉलो करें फुटबॉलरों से संबंध बनाकर रूसी युवतियों के गर्भवती होने का विचित्र विज्ञापन वापस लिया
, गुरुवार, 21 जून 2018 (20:13 IST)
मास्को। विश्व कप के दौरान भाग ले रही फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ सेक्स करके गर्भवती होने वाली रूसी महिलाओं को 45000 डालर के इनाम के साथ लाइफ टाइम मुफ्त बर्गर देने के अपने ऑनलाइन विज्ञापन पर बर्गर किंग नामक कंपनी ने माफी मांगते हुए यह विवादित विज्ञापन वापस ले लिया है। 
 
 
ऑनलाइन विज्ञापन की आलोचना : फुटबॉलरों के साथ संबंध बनाने के विचित्र ऑनलाइन विज्ञापन की जब चारों तरफ आलोचना होने लगी तो प्रचार के लिए निहायत घटिया नुस्का अपनाने वाली बर्गर किंग कंपनी बैकफुट पर आ गई है। उसे नहीं मालूम था कि उसकी यह हरकत से कैसा हंगामा मचने जा रहा है। 
 
फुटबॉल सितारों से गर्भवती होने का प्रस्ताव : सनद रहे कि फेसबुक के स्थानीय प्रतिद्वंद्वी वीके पर इस फास्टफूड श्रृंखला के अकाउंट पर विज्ञापन में कहा गया था कि रूस को कुछ अच्छे ‘फुटबॉल जीन्स’ का फायदा मिल सकता है। बर्गर किंग ने कहा कि सामाजिक सरोकार मुहिम के तहत बर्गर किंग उन महिलाओं को इनाम दे रहा है, जो फुटबॉल सितारों से गर्भवती होंगी।  
 
घटिया विज्ञापन से मचा हड़कंप : विवादित विज्ञापन में कहा गया था कि हर महिला को 45000 डॉलर और जिंदगी भर व्हूपर बर्गर मुफ्त मिलेंगे। अच्छे फुटबॉल जीन्स लेने पर ये महिलाएं भविष्य में रूस को अच्छे फुटबॉलर दे सकेंगी। रशियन फेसबुक पेज पर इस तरह का घटिया विज्ञापन प्रस्ताव आते ही हड़कंप मच गया।
 
आपत्तिजनक ढेरों कमेंट से डरी कंपनी : रूस में महिला एक्टिविस्टों के साथ ही कई महिलाओं ने इस तरह के विज्ञापन पर जमकर आपत्ति ली और इसे रूसी महिलाओं का अपमान बताया। विज्ञापन के बाद बर्गर कंपनी के फेसबुक और ट्‍विटर पेज पर आपत्तिजनक ढेरों कमेंट आने लगे। इससे कंपनी डर गई। 
ताकतवर बच्चे बदलेंगे रूस की तकदीर : इन कमेंट को शुरुआत में तो किंग कंपनी ने हल्के में लेकर यह दलील दी कि वह चाहते हैं कि आने वाले समय में रूसी महिलाओं से ऐसे ताकतवर बच्चे जन्म लें जो भविष्य में रूसी फुटबॉल की तकदीर बदलने में सहायक हो सकते हैं लेकिन महिलाओं को यह दलील गले नहीं उतरी और उन्होंने जमकर कंपनी की इस घटिया सोच की लू उतारी।
 
आलोचना के बाद कंपनी ने विज्ञापन वापस लिया :  जैसे-जैसे वक्त गुजरा, वैसे-वैसे कमेंट की संख्या की तादात बढ़ती चली गई। किंग कंपनी को भी अहसाह हुआ कि उसने इस तरह का विज्ञापन देकर बेवजह अपनी प्रतिष्ठा खराब कर ली है, लिहाजा देर शाम सोशल और अंतराष्ट्रीय मीडिया में हंगामा होने पर विज्ञापन वापस ले लिया है।
 
पहले भी दिया था 14 साल की रेप पीड़िता का विचित्र विज्ञापन : किंग कंपनी इससे पहले भी 14 साल की एक रेप पीड़िता किशोरी का विज्ञापन देकर फंस चुकी है। कंपनी ने रेप पीड़िता किशोरी से अपने एक उत्पाद का विज्ञापन करवाया था, जिसमें टैग लाइन दी थी 'बाय वन, गेट वन फ्री'। इस विज्ञापन से भी कंपनी जमकर आलोचना हुई थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

FIFA WC 2018 : सर्बिया और स्विट्जरलैंड में होगी रोमांचक जंग