Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

FIFA WC 2018 : मैक्सिको में विश्व कप जीत के बाद बज उठे भूकंप सेंसर

हमें फॉलो करें FIFA WC 2018 : मैक्सिको में विश्व कप जीत के बाद बज उठे भूकंप सेंसर
, सोमवार, 18 जून 2018 (15:45 IST)
मैक्सिको सिटी। मैक्सिको की गत चैंपियन जर्मनी के खिलाफ फीफा विश्वकप के ओपनिंग मैच में मिली जीत के बाद देशवासियों ने सड़कों पर उतरकर इस कदर जुनून में जश्न मनाया कि वहां लगे भूकंप सेंसर तक बज उठे। मैक्सिको ने रूस में चल रहे विश्वकप में रविवार को जर्मनी के खिलाफ ओपनिंग मैच में 1-0 से जीत अपने नाम की थी।


गत चैंपियन टीम के खिलाफ मैक्सिको को भी शायद जीत की उम्मीद नहीं थी इसीलिए इतने बड़े उलटफेर को देखकर उसके देशवासी खुशी से झूम उठे। मैक्सिको में सड़कों पर उतरकर लोगों ने कूदना और नाचना शुरू कर दिया और हर तरफ लोग पारंपरिक टोपी 'सोम्ब्रेरो' पहनकर देश में फुटबॉल के लिए गाए जाने वाले प्रचलित गीत 'सिलेटो लिंडो' को गा रहे थे।

मैक्सिको में मुख्य चर्च के निकट विश्व कप मैच को लेकर बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी, जिस पर लोगों ने अपनी टीम को जीतते देखा। जैसे ही पहले हॉफ के 35वें मिनट में हार्यविंग लोजानो ने गोल दागा लोग खुशी में झूम उठे। भू-विज्ञान एवं वायुमंडल जांच एजेंसी ने बताया कि मैक्सिको में भारी संख्या में लोगों ने जीत में इस कदर कूद-कूदकर जश्न मनाया कि राजधानी में दो जगहों पर भूकंप नापने वाले सेंसरों ने धरती में हलचल की जानकारी दी।

यह मैच के सात मिनट बाद दर्ज किए गए हैं। मैक्सिको में आए इस भूकंप को वैज्ञानिकों ने अप्राकृतिक भूकंप बताया है। मैक्सिको की टीम ने पिछले छह विश्वकप में कभी भी अंतिम-16 राउंड तक जगह नहीं बनाई है। मैक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुएल लोपेज़ ओबराडोर ने भी अपनी टीम को जीतने पर बधाई दी है।
वहीं टीम के गोलकीपर गुइलेर्मा ओचाओ को जर्मनी के सभी प्रयासों को बेकार करने के लिए देशवासियों ने सोशल साइट पर देश का राष्ट्रपति तक करार दे दिया है। मैक्सिको का रोस्टोन ऑन डोव में शनिवार को अगला मैच दक्षिण कोरिया से होगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

FIFA WC 2018 : कोलंबिया को जापान पर विजयी शुरुआत का भरोसा