Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नाराज मेराडोना ने की 'मौत' की सूचना देने वाले पर इनाम की पेशकश

हमें फॉलो करें नाराज मेराडोना ने की 'मौत' की सूचना देने वाले पर इनाम की पेशकश
, गुरुवार, 28 जून 2018 (21:36 IST)
ब्यूनस आयर्स। डिएगो मेराडोना के वकील ने कहा कि इस अर्जेंटीनी दिग्गज फुटबॉलर ने उस रिपोर्ट के सूत्र को पहचानने के लिए 10,000 डॉलर की पेशकश की है जिसमें कहा गया था कि नाईजीरिया के खिलाफ अर्जेंटीना के विश्व कप मैच के बाद उनकी मौत हो गई थी।


यह रिपोर्ट व्हाट्‍सएप के ‘वाइस मैसेज’ के जरिए फैली जिसमें अर्जेंटीनी लहजे में एक व्यक्ति बता रहा था कि इस 57 वर्षीय स्टार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई है। मेराडोना के वकील माटियास मोरला ने रूस से अर्जेंटीना के दैनिक अखबार ‘क्लेरिन’ से कहा कि ‘मैंने उस व्यक्ति को 300,000 पेसोस (करीब 10,000 डॉलर) का इनाम देने के फैसले को सार्वजनिक करने का निर्देश दे दिया है जो इस आडियो मैसेज को करने वाले व्यक्ति के बारे में सही और सटीक सूचना मुहैया कराएगा।

’मेराडोना मैच के अंत तक बीमार दिख रहे थे और उन्हें लोगों की मदद से सीट से ले जाया गया था। मोर्ला ने कहा कि मेराडोना को रक्तचाप संबंधित समस्या हुई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

FIFA WC 2018 : इतिहास की क्रूरता का शिकार हो गई जर्मनी