Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कैसे मनाएँगे आप 100वाँ फादर्स डे?

जून के तीसरे रविवार- फादर्स डे पर विशेष

हमें फॉलो करें कैसे मनाएँगे आप 100वाँ फादर्स डे?
ND

गोविंद वैभव ने आर्चीज गैलरी से कुछ खास खरीददारी की है। गिफ्ट इस बार गर्लफ्रेंड के लिए नहीं बल्कि उस व्यक्ति के लिए है जिसके प्यार और दुलार की छाँव में उसने अपना बचपन गुजारा और जिसने कदम-कदम पर उसे सही रास्ते पर चलने की सीख दी। फादर्स डे के मौके पर वह अपने पिता को ढेरों उपहार देकर इस दिन को यादगार बनाना चाहता है।

गोविंद कहते हैं, ‘वैसे तो ऐसा एक भी दिन नहीं होता जब मैं अपने पिता से मिलने वाले दुलार के लिए भगवान को धन्यवाद नहीं देता, लेकिन आज एक ऐसा दिन है जब मैं अपने पिता को धन्यवाद देता हूँ जिनसे मेरा वजूद है।’ पिता को सम्मान देने के लिए शुरू किया गया फादर्स डे इस बार अपनी 100वीं सालगिरह मना रहा है। फादर्स डे का इतिहास भी कुछ कम रोचक नहीं है।

डेली अमेरिका के अनुसार, अमेरिका के वाशिंगटन में रहने वाली सोनोरा स्मार्ट डोड ने 1909 में स्पोकेन के सेंट्रल मेथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च में मदर्स डे के बारे में सुना तो उन्हें पिता के लिए भी ऐसा ही दिन होने की जरूरत महसूस हुई।

सोनोरा के पिता विलियम स्मार्ट ने अपनी पत्नी के गुजरने के बाद पूरे परिवार की देखभाल की थी और सोनोरा इसके लिए उन्हें दिल से धन्यवाद देना चाहती थी, लिहाजा पहली बार 1910 में जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया गया।

webdunia
ND
फादर्स डे को आधिकारिक छुट्टी का दिन बनने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। चर्च और लोगों का समर्थन मिलने के बावजूद कैलेंडर से इस दिन के गायब हो जाने का खतरा पैदा हो गया था।

एक ओर जहाँ मदर्स डे पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता, वहीं फादर्स डे मनाने वालों पर हँसा जाता है। फादर्स डे अखबारों में जगह तो पा रहा था लेकिन चुटकलों में... वहाँ के एक स्थानीय अखबार स्पोक्समैन रिव्यू में फादर्स डे पर चुटकुले प्रकाशित हुए।

न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार 1913 में अमेरिकी कांग्रेस में इसे राष्ट्रीय स्तर पर त्योहार के रूप में मनाने के लिए पहली बार बिल पेश किया गया। राष्ट्रपति विल्सन इसे आधिकारिक दर्जा देना चाहते थे लेकिन कांग्रेस ने इसका विरोध किया। उन्हें डर था कि कहीं इससे डे का व्यावसायीकरण न हो जाए। अमेरिका में कई बार यह बिल पेश किया गया लेकिन कांग्रेस ने इसे नामंजूर कर दिया। अखबार के अनुसार, 1957 में सिनेटर मार्गरेट स्मिथ ने कांग्रेस को खत लिखा और कहा कि 40 सालों से माँ को सम्मानित किया जा रहा है जबकि पिता को यूँ ही नजरअंदाज किया जा रहा है।

1966 में राष्ट्रपति लिंडन जोनसन ने पहली बार जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाने के लिए पहली सरकारी घोषणा की।

छह साल बाद आखिरकार फादर्स डे अमेरिका में राष्ट्रीय छुट्टी का दिन बन ही गया जब राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने इस संबंध में एक कानून पर हस्ताक्षर किए। इस तरह फादर्स डे को यहाँ तक पहुँचने के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा।

2010 में फादर्स डे अपनी 100वीं सालगिरह मना रहा है और इस मौके पर इसके जन्म स्थान स्पोकेन में पूरे महीने उत्सव मनाया जा रहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi