Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मखाने की बर्फी कैसे बनाएं, व्रत-उपवास से पहले जान लीजिए विधि

हमें फॉलो करें मखाने की बर्फी कैसे बनाएं, व्रत-उपवास से पहले जान लीजिए विधि
Makhana Barfi
व्रत-उपवास में अगर आप भी मीठा खाना चाहते हैं तो ट्राय करें लाजवाब मखाने की बर्फी (Lotus seed Barfi)। पढ़ें एकदम सरल विधि-
 
सामग्री : Makhane ki barfi Ingrident 
 
200 ग्राम मखाने, 150 ग्राम मावा, 150 ग्राम मूंगफली के दाने, शकर 400 ग्राम, 1 चम्मच इलायची पाउडर, 1/2 कप मेवे की कतरन, थोड़े-से केसर के लच्छे और घी 
 
विधि : Makhane ki barfi method
 
सबसे पहले मूंगफली के दाने सेंक कर बारीक पीस लें। एक कड़ाही में घी गरम करके मखाने करारे सेंक लें तथा ठंडे होने पर मिक्सी में पीसकर बारीक पाउडर बना लें। अब मावा सेंक कर अलग रख लें।

एक बर्तन में आधा गिलास पानी डालकर शकर की दो तार की चाशनी तैयार करके उसमें मावा, पीसे मूंगफली दाने, इलायची पाउडर और केसर डालकर डालकर अच्छी तरह मिश्रण को मिला लें। 
 
अब एक थाली में घी का हाथ घुमाकर चिकना कर लें और तैयार मिश्रण उसमें फला दें। ऊपर से मेवे की कतरन बुरका दें और मिश्रण ठंडा होने पर अपनी पसंद के आकार में बर्फी काट लें। लीजिए तैयार है व्रत-उपवास में खाने योग्य स्वादिष्ट मखाने की बर्फी (Makhane ki barfi)। खुद भी खाएं और परिवार वालों को भी खिलाएं। 

webdunia
Lotus Seed

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डेल्टाक्रॉन वेरियेंट की आहट, जानिए क्या है लक्षण,किसे रहना होगा सावधान