Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हाई हील्स पहने बगैर रह नहीं सकतीं? तो जानिए हाई हील्स पहनने के टिप्स

हमें फॉलो करें हाई हील्स पहने बगैर रह नहीं सकतीं? तो जानिए हाई हील्स पहनने के टिप्स
अच्छी ड्रेस तो पहन ली, लेकिन स्टाइलिश और फैशनेबल तब तक नहीं दिख सकतीं, जब तक कि कपड़ों के अनुसार फुटवेयर का चयन न हो। गलत फुटवेयर पहनने से आपकी महंगी डिजाइनर ड्रेस अपना वह प्रभाव नहीं  दिखा पाती, जैसा कि होना चाहिए।
 
लड़कियों के ज़्यादातर स्टाइलिश कपड़ों के साथ हाई हील्स खूब जंचती है, लेकिन इन्हें लंबे समय तक पहनना तकलीफभरा होता है। अगर लड़कियों को कहा जाए कि हाई हील्स पहनने से होने वाली दिक्कत से बचने के लिए इन्हें पहनना छोड़ दें, तो यह तो असंभव सा है।
 
तो आइए, जानते हैं कि हाई हील्स पहनने के दौरान होने वाली परेशानी को आप कैसे कम कर सकती हैं-
 
1. सैंडिल के सही साइज का चुनाव करें- 
 
हील्स वाली सैंडिल में आपके पैर आगे की ओर पुश होते हैं, ऐसे में अपने लिए सही साइज की सैंडिल का चुनाव  करें। 
 
2. अपना फुट टाइप पहचानें-
 
सभी के फुट अलग-अलग होते हैं, किसी के पैर के पंजे चौड़े तो किसी के पतले होते हैं। अपने पंजे के अनुसार सैंडिल के आगे की डिजाइन चुनें, जिससे कि आपके पैर आगे से दबे नहीं।
webdunia

 
 
3. मोटी हील को प्राथमिकता दें-
 
मोटी हील आपके पैरों को ज़्यादा कवरेज और सपोर्ट देती हैं। इसे पहनने से आपकी एड़ियों पर कम दबाव पड़ेगा, जिससे पैरों में दर्द भी कम होगा।
 
4. ब्रेक लें-
 
पार्टी व किसी खास अवसर पर ही हाई हील्स पहनें। यदि इसके अलावा भी पहनें तो कभी-कभी फ्लेट चप्पल पहनें और अपने पैरों को थोड़ा ब्रेक दें।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिक्षक दिवस पर हिन्दी निबंध