Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाना है बोल्ड और एथेनिक लुक तो पहनें साड़ी

एक ट्रेडिशनल जो अच्छी स्टाइल स्टेटमेंट देती

हमें फॉलो करें पाना है बोल्ड और एथेनिक लुक तो पहनें साड़ी
, मंगलवार, 24 जनवरी 2023 (19:18 IST)
- मोनिका पाण्डेय 
 
जींस टी-शर्ट, वनपीस, क्रॉप-टॉप पहनी लड़कियों के बीच अगर कोई लड़की साड़ी वियर करती है तो कहीं न कहीं वह आकर्षण का केंद्र बन जाती है। यकीनन साड़ी हर लड़की की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। खास करके हमारे देश में आप किसी भी महिला से पूछो और उसके पास साड़ी न हो, ऐसा होना थोड़ा मुश्किल ही है। सही मायने में साड़ी भारतीय संस्कृति की अपनी पहचान है।
 
बहुत सारी गर्ल्स साड़ी खरीदते वक़्त यह सोचती रहती है कि किस तरह की साड़ी खरीदनी चाहिए। ब्लाउज कैसे स्टीच कराना चाहिए। ब्लाउज स्टीच कराने के बाद भी एक प्रॉब्लम है वो ये है कि अब साड़ी को ड्रेप कैसे करना है कौन सा लुक सूट करेगा और कौन सा कलर सलेक्ट करना चाहिए। ऐसे बहुत सवाल हमारे दिमाग में आते है। आइये जानते है कि ऐसे में आपको किस तरह की साड़ियां चूज  करनी चाहिए और किस तरह से आपको साड़ी ड्रेप करना चाहिए।
webdunia
शादियों के लिए बनारसी साड़ी है बेस्ट : अभी के समय में जब हम अपनी शादी के लिए साड़ियों की शॉपिंग करने जाते हैं तो हमें ये समझ नहीं आता है कि कैसी साड़ी खरीदें जो हमारे वेडिंग वाले दिन को स्पेशल बना सके ऐसे में आप बनारसी साड़ी को चूज कर सकती है। इसे आप अपनी रिसेप्शन पार्टी के लिए चूज कर सकती है। जो आपको लहंगे से हटकर एक खास और यूनिक लुक देगी।

 
ब्लाउज के साथ करें एक्सपेरिमेंट : किसी भी साड़ी की जान उस साड़ी का ब्लाउज होता है। ऐसे में अगर आप चाहती है की आप सारी महिलाओं से डिफरेंट लगें तो आप अपने ब्लाउज के साथ इनोवेशन कर सकती हैं। आप अपने ब्लाउज को फैशनेबल डिज़ाइन में स्टीच करवा सकती है। जो की आपको हर महिलाओं से डिफरेंट लुक देती है और आपके साड़ी को खूबसूरत बनने में भी हेल्प करती है।
 
साड़ी को पहले से करें प्लेट : यह कुछ महिला को अजीब लग सकता है लेकिन यह एक आसान टिप है यदि आप अपने साड़ी को प्री-प्लेट करती है तो आपको साड़ी पहनने में आसानी होती है जिससे की आप साड़ी को कम से काम समय में वियर कर सकते हो। साथ ही साड़ी में पिन लगाने से साड़ी काफी फॉर्मल और आर्गनाइज्ड हो जाती है जो देखने में काफी अच्छी लगती है।
  
डिफरेंट लुक में करें ड्रैप : पहले के समय में महिलाएं गिनी चुनी तरह से अपनी साड़ी ड्रेप करती थी। आज भी वो स्टाइल चलन में है लेकिन आप चाहें तो डिफरेंट लुक पाने के लिए अपनी साड़ी को धोती स्टाइल, रेट्रो स्टाइल, पैंट स्टाइल, स्कार्फ़ स्टाइल, में ड्रेप क्र सकती है वॉलीबुड एक्ट्रेसेस को अक्सर अलग अंदाज में अपनी साड़ी ड्रैप किये हुए स्पॉट किया जाता है आप भी इन स्टाइलस को ड्रैप क्र सकते है। आजकल बेल्ट ट्रेंड्स काफी चलन में है आप उससे आसानी से कैरी कर सकते है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गणतंत्र दिवस 2023: देशभक्ति पर 3 रोचक कविताएं