Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोक्षदा एकादशी कब है, क्या है इसका महत्व?

हमें फॉलो करें mokshada ekadashi vrat vidhi
Mokshada Ekadashi 2023: मार्गशीर्ष माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन को मोक्षदा एकादशी कहते हैं। मोक्षदा एकादशी का व्रत 23 दिसंबर शनिवार 2023 के दिन रखा जाएगा। मोक्षदा एकादशी के दिन का व्रत रखने का बहुत पुण्‍य माना गया है। पुराणों में इसका व्रत रखने का महत्व बताया गया है। 
 
मोक्षदा एकादशी का महत्व:
  • मान्यतानुसार इस दिन उपवास करने से मन पवित्र तथा शरीर स्वस्थ होता है, पापों से छुटकारा मिलता है तथा जीवन में सुख-शांति आती है।
  • मोक्षदा एकादशी व्रत के प्रभाव से भगवान श्री हरि विष्णु मोक्ष देते हैं, इतना ही नहीं इस दिन पितरों के निमित्त तर्पण करने से उन्हें भी परम धाम का वास प्राप्त होता है।
  • इस दिन श्रीकृष्‍ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था इसलिए इस दिन गीता जयंती भी रहती है।
  • इस दिन गीता पाठ पढ़ें तथा उनके उपदेशों को जीवन में उतारने से मोक्ष की प्राप्ति होती है, साथ ही पूजा में धूप, दीप एवं नाना प्रकार की सामग्रियों से विष्णु को प्रसन्न करना चाहिए।
 
कैसे करें पूजा- 
  • एकादशी के एक दिन पूर्व से ही यानी दशमी से ही तामसिक भोजन का त्याग करें। 
  • मार्गशीर्ष शुक्ल ग्यारस के दिन मोक्षदा एकादशी व्रत रखा जाता है। इसी दिन गीता जयंती भी मनाई जाती है। 
  • भगवान सूर्यदेव की उपासना करें। 
  • ब्रह्मचर्य रहकर एकादशी व्रत रखें। 
  • गीता जयंती या मोक्षदा एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर श्री विष्णु का स्मरण और ध्यान करके दिन की शुरुआत करें। 
  • तपश्चात नित्य कर्म से निवृत्त होकर पानी में गंगाजल मिलाकर 'ॐ गंगे' का मंत्र का उच्चारण करते हुए स्नान-ध्यान करें। 
  • स्वच्छ धुले हुए वस्त्र धारण करके भगवान श्री विष्णु का पीले पुष्प, पीले फल, धूप, दीप, आदि चीजों से पूजन करें। 
  • श्री विष्णु पूजन के लिए ऋतु फल, नारियल, नीबू, नैवेद्य आदि सामग्री से श्री विष्णु की पूजा करें। 
  • आरती करके पूजन संपन्न करें।
  • गीता पाठ का अध्याय पढ़ें और एकादशी की व्रतकथा का वाचन करें।
  • मंत्र : ॐ नमो भगवते वासुदेवाय, ॐ नमो नारायणाय या ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीवासुदेवाय नमः का अधिक से अधिक जाप करें।
  • सायंकाल पूजन-आरती के पश्चात प्रार्थना करके फलाहार करें।
  • इस व्रत में एक बार जल और एक फल ग्रहण कर सकते हैं। 
webdunia

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्मार्त और वैष्णव कब करें एकादशी व्रत, पढ़ें शास्त्रोक्त जानकारी