Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान बोर्ड ने बाबर आज़म की Leaked Whatsapp Chat को बताया नकली

हमें फॉलो करें पाकिस्तान बोर्ड ने बाबर आज़म की Leaked Whatsapp Chat को बताया नकली
, मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023 (17:38 IST)
Babar Azam leaked chat controversy : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और Pakistan Cricket Board के Chief Operating Officer Salman Naseer के बीच एक निजी बातचीत इन अफवाहों के बीच लीक हो गई कि पीसीबी प्रमुख Zaka Ashraf,  बाबर की कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं। लीक हुई चैट में, जो एक पाकिस्तानी टेलीविजन चैनल पर प्रसारित हुई, सलमान ने बाबर से उन आरोपों के बारे में पूछा कि वह पीसीबी प्रमुख से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही थी। बाबर ने यह कहकर जवाब दिया कि उसने अशरफ को कोई कॉल नहीं किया था।  
 
पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (PCB) ने सोमवार को देश के एक टीवी चैनल पर दिखाए गए क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (PCB) और पीसीबी के सीओओ सलमान नासिर (PCB's Chief Operating Officer, Salman Naseer) की बातचीत वाले व्हाट्सऐप चैट को नकली और मनगढ़ंत करार दिया है। 
 
पीसीबी ने आज इस मामले में आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तान के एक टीवी चैनल और कुछ पत्रकारों द्वारा किए जा रहे दावे गलत है। Babar Azam का Leak Whatsapp Chat नकली और मनगढ़ंत है।
 
उल्लेखनीय है पाकिस्तान के एक टीवी चैनल ने बाबर आज़म का निजी व्हाट्सऐप चैट लीक होने का दावा किया है। इस दावे के अनुसार Pakistan Cricket Team के कप्तान बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के सीओओ सलमान नासिर के साथ बातचीत की थी।
 
 
इसे देख पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Waqar Younis ने अपने Twitter (X) पर लिखा 'यह आप लोग क्या करने का प्रयास कर रहे हैं??? यह दयनीय है!!!
आप लोग खुश हैं? कृपया बाबर को अकेला छोड़ दें। वह पाकिस्तान क्रिकेट की संपत्ति हैं"



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

INDvsSA : ईडन गार्डन्स में नज़र आएंगे 7000 कोहली