Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

श्रीलंका क्रिकेट ने लाहिरु थिरिमाने का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास स्वीकार किया

हमें फॉलो करें श्रीलंका क्रिकेट ने लाहिरु थिरिमाने का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास स्वीकार किया
, शुक्रवार, 18 अगस्त 2023 (15:29 IST)
श्रीलंका क्रिकेट (Srilanka Cricket) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि बाएं  हाथ के बल्लेबाज लाहिरु थिरिमाने  (Lahiru Thirimanne) का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास स्वीकार कर लिया गया है।
 
जनवरी 2010 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले 34 वर्षीय थिरिमाने ने सोशल मीडिया के जरिये जुलाई में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर से अलविदा कहने की घोषणा की थी।
 
श्रीलंका क्रिकेट ने कहा, ‘‘श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति ने लाहिरु थिरिमाने का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अलविदा कहने के फैसले को स्वीकार लिया है। ’’
 
 
थिरिमाने ने देश के लिए अपना अंतिम मैच मार्च 2022 में खेला था जिसमें वह बेंगलुरु टेस्ट में भारत के खिलाफ मैदान पर उतरे थे।
थिरिमाने का 44 टेस्ट में औसत महज 26.43 का है और इसमें उन्होंने तीन शतक और 10 अर्धशतक जमाकर कुल 2,088 रन बनाए हैं।
 
उन्होंने 127 वनडे में 3194 रन बनाये हैं जिसमें चार शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Neeraj Chopra ने कहा, 90 मीटर की दूरी पार करने के करीब हूं