Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जीवन की तरह क्रिकेट में भी बहुत कुछ "एब्सट्रैक्ट" होता है

हमें फॉलो करें जीवन की तरह क्रिकेट में भी बहुत कुछ
webdunia

सुशोभित सक्तावत

महेंद्र सिंह धोनी के "पोस्ट मैच इंटरव्यूज़" और प्रेसवार्ताओं को मैं बहुत ध्यान से सुना करता था, अब तो ख़ैर वह अवसर आईपीएल में भी नहीं मिलेगा। लेकिन धोनी अकसर पते की बात कर जाया करते थे या फिर वे जो कुछ बोलते थे, उससे उनके दिमाग़ में बन रहे कुछ ज़रूरी "पैटर्न्स" का पता चलता था।

मसलन, अक्टूबर 2013 में जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 1 विकेट पर 363 रन बनाकर वनडे मैच जीता था तो धोनी से पूछा गया कि उन्होंने बल्लेबाज़ों को क्या हिदायत दी थी। धोनी ने कहा था, "कुछ ख़ास नहीं, बस इतना ही कि पिच अच्छी है, "डोंट लूज़ योर शेप" और रन बन जाएंगे।" ये एक कमाल की बात थी, "डोंट लूज़ योर शेप"। मैं उस बात को कभी भूल नहीं पाता। और उस मैच में वाक़ई भारतीय बल्लेबाज़ों ने सीधे बल्ले से खेलते हुए ही इतने रन बना लिए थे।
 
लेकिन सबसे कमाल की बात जो उन्होंने कही, वह यह थी : 2015 के विश्वकप के दौरान धोनी से पूछा गया था कि आपकी टीम विश्वकप से ठीक पहले हुई वनडे सीरीज़ में बहुत ख़राब खेली थी, फिर विश्वकप में पूरी टीम इतने अच्छे फ़ॉर्म में कैसे आ गई (ठीक यही घटना 2003 के विश्वकप से पहले भी घटी थी। न्यूज़ीलैंड में हुई वनडे सीरीज़ में बुरी तरह धुल चुकी भारतीय टीम विश्वकप का पहला मैच भी हारी, लेकिन फिर उसके बाद ऐसी लय में आई कि फ़ाइनल तक पहुंची), धोनी ने जो जवाब दिया, वो मैंने आज त‍क किसी क्रिकेटर या कॉमेंटेटर के मुंह से नहीं सुना था।
 
धोनी ने कहा, "देखिए, लाइफ़ की तरह क्रिकेट में बहुत कुछ "एब्सट्रैक्ट" होता है। कोई ठीक ठीक नहीं जानता कि अच्छा खेल रहा खिलाड़ी कब अचानक अपनी लय खो दे और ख़राब खेल रही टीम को कब अचानक अपनी लय मिल जाए।" निश्च‍ित ही, कुछ फ़ॉर्मूले होते हैं जो आपके पक्ष में काम करते हैं, लेकिन बहुधा उनका आकलन "हाइंडसाइट" में किया जाता है, यानी घटना होने के बाद। जब वह सब घटित हो रहा होता है, तब तो उसमें नियति की एक अवश्यंभावी सरीखी लय होती है।
 
ये एक कमाल की "इनसाइट" थी, जैसी सामान्यत: हमें फ़िलॉस्फ़रों के यहां मिलती है, क्रिकेटरों के यहां नहीं, क्रिकेट विश्लेषकों तक के यहां नहीं।
आज टीवी मीडिया अपनी तात्कालिकता की बाध्यताओं में सिमटकर जो कुछ कह रहा है, उसे मत सुनिए, क्योंकि यह कहना बिलकुल बेतुका है कि अठारह मैचों से अपराजेय रही टीम अचानक हारने कैसे लगी, क्योंकि हार का ऐन यह कारण भी तो हो सकता है कि टीम अठारह मैचों से अपराजेय थी!
 
क्रिकेट में वाक़ई बहुत कुछ "एब्सट्रैक्ट" होता है। बहुत-सी चीज़ों के अंदरूनी मनोवैज्ञानिक कारण होते हैं। "मोमेंटम" की एक लय होती है। आप "विशफ़ुल थिंकिंग" से क्रिकेट नहीं खेल सकते, कि मैं जाऊंगा और सब ठीक करके आऊंगा, क्योंकि मैंने पहले भी किया है। हद से हद आप अपने बेसिक्स को पुख़्ता कर सकते हैं, लेकिन इसके बावजूद आप वहां जाकर अच्छा कर ही पाएंगे, यह ज़रूरी नहीं है।
 
यही बात है, जिसने क्रिकेट में आज तक बड़े बड़े खिलाड़ियों को "हम्बल" बनाया है, मैंने विव रिचर्ड्स, मैल्कम मार्शल, सचिन तेंदुलकर जैसों को धूलिधूसरित होते देखा है, और अब विराट कोहली की बारी है।
 
ऑस्ट्रेलिया के कट्टर विरोधी माइकल वॉन ने आज शाम एक "ट्वीट" करके चुटकी ली है कि शायद भारतीय टीम यह सोचकर इस सीरीज़ में उतरी थी कि इंग्लैंड जैसी "बब्बर" टीम को हरा दिया तो ऑस्ट्रेलिया जैसी "पिद्दी" टीम को भी हरा ही देंगे। यह भारतीय टीम के प्रदर्शन से निराशा जताने का माइकल वॉन का अपना तरीक़ा था, लेकिन हर कटाक्ष की तरह यह टिप्पणी भी सच्चाई से पूरी तरह से दूर नहीं है।
 
क्योंकि सवाल तो यही है कि इस सीरीज़ में भारतीय टीम के सामने खेलने की "प्रेरणा" कहां थी। आखिरी बार आप अवे-गेम कब खेले थे, आखिरी बार आपको चुनौती कब मिली थी? बांग्लादेश के साथ खेला गया टेस्ट मैच अपच की अति थी। कितनी बार विराट कोहली दोहरा शतक लगाएंगे, कितनी बार रविचंद्रन अश्व‍िन पारी में पांच विकेट लेंगे, क्लीन-स्वीप करके आप कितनी सीरीज़ जीतेंगे? आपकी प्रेरणाओं की मांसपेशियां ढीली नहीं पड़ जाएंगी? आप ख़ुद से कहेंगे ज़रूर कि ऑस्ट्रेलिया से जीतना हमारी पहली प्राथमिकता है, लेकिन प्रेसवार्ताओं में कही जाने वाली बातों और वास्तविकताओं में ज़मीन आसमान का फ़ासला होता है और जीवन में बहुत सारी चीज़ें आपकी अंदरूनी प्रेरणा की लय से तय होती हैं।
 
ये वही तो स्टीव स्मिथ हैं, जो अभी चंद रोज़ पहले ही श्रीलंका से 3 और दक्ष‍िण अफ्रीका से 2 टेस्ट हारने के बाद पत्रकारों के सामने बोल उठे थे कि "मुझे आपके सामने बैठने में अभी शर्म आ रही है।" अब वे कह रहे हैं कि "हम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी अपने पास रखने से महज़ दो सेशन दूर हैं।" दूसरी तरफ़ ये वही तो विराट कोहली हैं, जो विश्वजयी थे, जो जिस चीज़ को छूते, वो सोना बन जाती थी। अभी चंद रोज़ पहले तक। आप पूछ सकते हैं अचानक कहां कुछ बदल गया।
 
जवाब आपको महेंद्र सिंह धोनी से मिलेगा : "जीवन की तरह क्रिकेट में भी बहुत कुछ "एब्सट्रैक्ट" होता है।"
 
फिर भी, कहीं कुछ ख़त्म नहीं होता है। हर अच्छी चीज़ का अंत होता है, हर बुरी चीज़ ख़ुद से ऊबकर गुज़र जाती है। मैं पिछले 26 सालों से क्रिकेट देख रहा हूं और 1991 का सिडनी टेस्ट जब हम जीतते-जीतते रह गए थे, तब वह मेरी पहली "क्रिकेट-निराशा" थी। बाद उसके इतना क्रिकेट देखा है और जीवन में होने वाली चीज़ों से उसकी समतुल्यताओं को इतना विश्लेषित किया है कि अब सम पर आ गया हूं।
 
आप यह सीरीज़ 4-0 से हारने के लिए तैयार रहिए। लेकिन आप यह सीरीज़ 3-1 से जीत भी सकते हैं। ऐसा नहीं है कि जो कुछ होता है उसके पीछे कहीं कोई तुक नहीं होती, लेकिन जीवन की तमाम बड़ी चीज़ों की तरह क्रिकेट में भी हमेशा दो और दो चार नहीं होता है। यही तो उसकी ख़ूबसूरती है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को हराकर जीती श्रृंखला