Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

छत्तीसगढ़ में हुए दूसरे चरण के चुनाव में 76.34 प्रतिशत मतदान

हमें फॉलो करें छत्तीसगढ़ में हुए दूसरे चरण के चुनाव में 76.34 प्रतिशत मतदान
, बुधवार, 21 नवंबर 2018 (17:41 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को दूसरे एवं आखिरी चरण के हुए चुनाव में 76.34 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने बुधवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी देते हुए बताया कि पहले चरण में 18 सीटों पर हुए चुनाव में 76.39 प्रतिशत मतदान हुआ था। दोनों चरणों को मिलाकर राज्य की 90 सीटों पर हुए चुनाव में 76.35 प्रतिशत मतदान हुआ। यह 2013 में हुए चुनाव में हुए मतदान से लगभग एक प्रतिशत कम मतदान इस बार हुआ।
 
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में मंगलवार को हुए मतदान में सबसे अधिक 88.99 प्रतिशत मतदान धमतरी जिले की कुरूद विधानसभा सीट पर हुआ जबकि सबसे कम 60.30 प्रतिशत रायपुर उत्तर सीट पर हुआ। 6 विधानसभा क्षेत्रों में 85 प्रतिशत से अधिक तथा 30 सीटों पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। मतदान में 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं ने काफी रुचि ली तथा इनमें महिलाओं की तादाद ज्यादा थी।
 
साहू ने बताया कि सभी 72 क्षेत्रों की ईवीएम को स्ट्रांग रूम में राजनीतिक दलों एवं उम्मीदवारों की उपस्थिति में सील कर दिया गया है। प्रत्येक स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए एक-एक कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को तैनात किया गया है,जबकि रायपुर जिले के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए दो कंपनियों की तैनाती की गई है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हॉकी विश्वकप में खिताब पाने के लिए ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना पहुंचा ओडिशा