Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या होता है MOOCs का मतलब?

हमें फॉलो करें क्या होता है MOOCs का मतलब?
, मंगलवार, 31 जनवरी 2023 (15:33 IST)
- ईशु शर्मा
 
- MOOCs का मतलब है मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेस जिसके ज़रिए आप इंटरनेट पर दुनिया भर की टॉप यूनिवर्सिटी के कोर्सेस ऑनलाइन पढ़ सकते हैं। ये वेबसाइट देंगी आपको टॉप यूनिवर्सिटी के कोर्सेस फ्री...
 
कोरोना महामारी के बाद हमने अपनी लाइफस्टाइल में कई तरह की नई आदतों को अपनाया है। महामारी के बाद हम सबको ऑनलाइन क्लास (online class) का महत्व पता चला और पूरी दुनिया ने इस पैटर्न को अपनाया पर ऑनलाइन क्लास कोरोना महामारी के समय का कांसेप्ट (concept) नहीं है बल्कि इसकी शुरुआत 2008 में की गई थी। जी हां, MOOCs नाम से इस कांसेप्ट की शुरुआत 2008 में स्टेफेन डोन्स (Stephen Downes) और जॉर्ज सीमेंस (George Siemens) द्वारा की गई थी। चलिए जानते हैं कि क्या है MOOCs का मतलब........ 
 
क्या है MOOCs का मतलब?
 
मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज (Massive Open Online Courses) डिस्टेंट लर्निंग (distant learning) के लिए बनाया गया है। डिस्टेंट लर्निंग का मतलब है कि जो विद्यार्थी कॉलेज या स्कूल नहीं जा सकते उनके लिए प्लेटफार्म  तैयार किया गया है।
 
MOOCs के ज़रिए विद्यार्थी किसी भी यूनिवर्सिटी (university) के कोर्स को पढ़ सकता है पर इसमें कोर्स ट्रेडिशनल लर्निंग(traditional learning) जैसे 2-3 साल तक के नहीं होते हैं। MOOCs आपको कम अवधि के कोर्स प्रदान करता है और साथ ही आपको कोर्स पूरा करने के बाद सर्टिफिकेट(certificate) भी मिलता जिससे आपका करियर एडवांसमेंट(career advancement) होता है। इंटरनेट पर edx, courser, udemy जैसी कई वेबसाइट है जो आपको दुनिया भर की टॉप यूनिवर्सिटी कोर्सेज  प्रदान करती हैं जिनका आप सर्टिफिकेट भी ले सकते हैं पर अधिकतर यूनिवर्सिटी के सर्टिफिकेट के लिए आपको कुछ निर्धारित राशि प्रदान करनी पड़ेगी।
webdunia
कैसे काम करते है MOOC:- MOOCs एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जो आपको कई तरह के कोर्स प्रोवाइड (provide) करता है जिसमे कुछ चीज़े शामिल होती हैं....
 
- पहले से रिकॉर्ड की गई वीडियो
- असाइनमेंट्स (assignments)
- क्विज और टेस्ट (quiz and test) 
- चेट (chat) या फॉर्म के ज़रिए विधायर्ती से बातचीत 
 
क्या MOOCs में फ्री कोर्स प्रदान करता है?
 
आपको edx, shaw academy, courser  इन वेबसाइट पर कई कोर्स फ्री जाएंगे पर कुछ कोर्स के लिए आपको निर्धारित राशि प्रदान करनी पड़ेगी साथ ही फ्री कोर्स (free course) के सर्टिफिकेट के लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे। आपको बता दें कि हर कोर्स की राशि यूनिवर्सिटी पर निर्भर करती हैं। 
 
कौन-सी यूनिवर्सिटी के कोर्स होते है MOOC पर?
 
आपको MOOC पर कई टॉप यूनिवर्सिटी के कोर्स मिल जाएंगे जैसे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया, यूनिवर्सिटी ऑफ़ ऑक्सफ़ोर्ड, स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी, आदि।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आर्थिक समीक्षा : बढ़ेगा चालू खाते का घाटा, कमजोर होगा रुपया