Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एग्रीकल्चर मैनेजमेंट में करियर

हमें फॉलो करें एग्रीकल्चर मैनेजमेंट में करियर
- जयंतीलाल भंडारी

ND
ग्रामीण भारत में पारंपरिक रूप से एग्रीकल्चर को जीवनयापन का एक मुख्य स्रोत माना जाता रहा है लेकिन अब पढ़े-लिखे भारतीयों के लिए भी एग्रीकल्चर रोजगार का एक मुख्य स्रोत बन गया है। अब एग्रीकल्चर में करियर सिर्फ खेती-बाड़ी तक ही सीमित नहीं रह गया है।

अब इसमें साइंटिस्ट, इंजीनियर्स, एमबीए, बैंकर, मैन्युफैक्चरर, ट्रेडर एग्रीकल्चर मैनेजर, रूरल मैनेजर व एंटरप्रेन्योर जैसे कई करियर अवसर हैं। गाँवों के विकास से जुड़ी सभी योजनाओं की देख-रेख एग्रीकल्चर मैनेजर करते हैं। गाँवों के विकास के लिए शोध अध्ययन, वहाँ की जलवायु के अनुरूप किसानों को खेती संबंधित नई-नई जानकारी देना, नई तकनीक से परिचित कराना तथा लघु एवं कुटीर उद्योगों का भविष्य तलाशना आदि इनका कार्यक्षेत्र है।

गौरतलब है कि ई-चैपाल ने एग्रीकल्चर सेक्टर में क्वालिफाइड प्रोफेशनल्स की माँग को बहुत गति दी है। ई-चौपाल एक तरह की ऐसी क्रांति है जिसने किसानों की जिंदगी में रिफॉर्म का काम किया। यहाँ किसानों को बाजार की कीमतें व मौसम के बारे में मिली जानकारी ने उन्हें उनकी खेती की पूरी कीमत दिलाई।

वर्तमान समय में एग्रीकल्चर के क्षेत्र में एग्रीकल्चर मैनेजमेंट के जानकारों की बहुत भारी माँग है। एक ओर से एग्रीकल्चर मैनेजर्स किसानों के साथ काम करने का संतोष पाते हैं तो दूसरी ओर नामी गिरामी कॉर्पोरेट कंपनियों से जुड़कर अच्छा खासा वेतन भी प्राप्त करते हैं।

खुदरा व्यापार के क्षेत्र में अब बड़ी कंपनियां जैसे रिलायंस, बिग बाजार, सुभिक्षा, भारती आदि के उतरने से एग्रीकल्चर के क्षेत्र में बहुत भारी बदलाव आया है।

सीधा किसानों से फल-सब्जी व अन्य सामग्रियाँ लेने का इन रिटेलर्स का फंडा जहाँ किसानों को फायदा पहुँचाता है वहीं दूसरी ओर मैनेजर्स की डिमांड को भी बहुत बढ़ाता है। प्राइवेट सेक्टर बैंक रूरल क्षेत्रों में अपना फैलाव कर रहे हैं। इससे भी एग्रीकल्चर मैनेजमेंट के जानकारों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।

यदि आपके पास एग्रीकल्चर मैनेजमेंट या रूरल मैनेजमेंट की डिग्री है तो आप एनजीओ, सहकारी बैंक, इंश्योरेंस कंपनी, फ्यूचर ग्रुप, रिलायंस रिटेल, गोदरेज, भारती आदि में बहुत अच्छे वेतन पर नियुक्ति के अवसर उपलब्ध होते हैं। एग्रीकल्चर मैनेजमेंट का कोर्स करने हेतु मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi