Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जब जा रही हो आपकी नौकरी...

वेबदुनिया डेस्क

हमें फॉलो करें जब जा रही हो आपकी नौकरी...
, शुक्रवार, 29 जून 2012 (11:50 IST)
FILE
कुछ सालों पहले आई आर्थिक मंदी ने सभी नौकरीपेशा लोगों को नौकरी जाने के डर से रुबरू करवाया। बैंककर्मी हो या किसी कॉर्पोरेट में काम करने वाला व्यक्ति, कोई भी आर्थिक मंदी के चलते जॉब कटिंग के डर से अछूता नहीं था। हालांकि अब हालात बदल गए हैं, लेकिन नौकरी जाने का डर दिल के किसी कोने में कहीं दबा छुपा तो है।

जिन लोगों पर इस जॉब कटिंग का असर हुआ है और आज उनके पास जॉब नहीं है उनकी स्थिति शायद हम में से कोई नहीं समझ सकता। ऐसे में स्वाभाविक है कि किसी का भी आत्मविश्वास डगमगा जाए लेकिन यही तो होने से रोकने की जरूरत भी है। आज के जॉब मार्केट का हाल तो ऐसा ही है कि कब किसका नम्बर आ जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता।

लेकिन कुछ ऐसी बातें भी हैं जिससे इसको रोका जा सकता है साथ ही इसका असर थोड़ा कम किया जा सकता है और जल्द से जल्द फिर नई जॉब और नई लाइफ शुरू की जा सकती है। जॉब कटिंग से खुद को इस तरह बचाया जा सकता है।

1. ऐसी स्थितियों में ज्यादातर उन कर्मचारियों को निकाला जाता है जिनका वेतन उनके कार्य से ज्यादा होता है। ऐसे में अपने सीनियर्स से बात कर ज्यादा से ज्यादा जिम्मेदारियां लेने की कोशिश करें। लेकिन ध्यान रहे वही काम अपने जिम्मे लें जो आप बखूबी निभा पाएं।

2. अपनी बातों को अपने तक ही सीमित रखें। अगर आपको ऐसी खबरें मिल रही हैं कि आप जिस कंपनी में कार्य कर रहे हैं वह शायद बंद होने वाली है और आप कोई नई जॉब ढूंढ रहे हैं तो यह बात अपने तक ही सीमित रखें।

3. ऐसी जानकारियों को आपके बॉस के कानों तक पहुंचने में देर नहीं लगती और हो सकता है कि आपकी इस बात से आप निकाले जाने वाले कर्मचारियों की सूची में पहले नंबर पर आ जाएं।

4. अगर फिलहाल आपके पास जॉब नहीं है और आप चाहते हैं कि पुरानी जॉब जैसी ही जॉब आपको फिर से मिले तो एक बार और सोच लीजिए। इस समय आपके लिए जॉब जरूरी है, हो सकता है कि कम वेतन पर शुरू की गई जॉब में आप अपनी पुरानी जॉब से ज्यादा तरक्की कम समय में कर लें। इसलिए सोच-समझकर किसी ऑफर के लिए मना करें।

5. चाहें तो किसी और फील्ड में या किसी और इंडस्ट्री में कोशिश करके देखें।

6. जब भी इंटरव्यू के लिए जाएं अपने लुक का ध्यान जरूर रखें। यही वह चीज है जो पहली बार में इंटरव्यू लेने वाले को प्रभावित करती है। इंटरव्यू के दौरान अपनी पुरानी कंपनी की बुराई बिलकुल न करें, चाहें आपके अनुभव कैसे भी रहे हों।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi