Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Renault Nissan का Milestone : चेन्नई प्लांट में 13 वर्षों में 25 लाख कारों का प्रोडक्शन, हर 3 मिनट में बनाई 1 कार

हमें फॉलो करें Renault Nissan का Milestone :  चेन्नई प्लांट में 13 वर्षों में 25 लाख कारों का प्रोडक्शन, हर 3 मिनट में बनाई 1 कार
, गुरुवार, 27 जुलाई 2023 (18:48 IST)
Renault Nissan India Reaches A New Milestone : फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी रेनॉ (Renault)  और जापान की वाहन निर्माता कंपनी निसान (Nissan) के संयुक्त उपक्रम रेनॉ निसान (Renault Nissan) ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड ने चेन्‍नई स्थित अपने अत्‍याधुनिक मैन्‍यूफैक्‍चरिंग प्‍लांट में 13 वर्षों में 25 लाख वाहनों का निर्माण पूर्ण करने की घोषणा की है।
 
कंपनी ने जारी बयान में कहा कि पिछले 13 वर्षों में इस संयुक्त प्‍लांट ने मैन्‍यूफैक्‍चरिंग के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करते हुए हर साल औसतन 1.93 लाख (192,000) रेनॉ एवं निसान कारों का निर्माण किया, यानी हर 3 मिनट में औसतन एक कार का निर्माण किया गया। इस प्‍लांट में परिचालन शुरू होने के बाद से, कुल-मिलाकर, रेनॉ और निसान के 20 मॉडलों का निर्माण किया गया है।
webdunia
चेन्नई के ओरंगदम में 600 एकड़ में फैले प्लांट ने न केवल भारतीय बाजार के लिए कारों का विनिर्माण किया है बल्कि चेन्नई को ऑटोमोटिव निर्यात के लिए एक प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय केंद्र के रूप में स्थापित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 
 
रेनॉ निसान ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड ने चेन्‍नई के कामराजार पोर्ट लिमिटेड (पूर्व नाम एन्‍नोर पोर्ट लिमिटेड) से 108 से ज्‍यादा देशों को 11.5 लाख से अधिक कारों का निर्यात किया है, जिनमें मध्‍य पूर्व के देशों, यूरोप, लैटिन अमेरिका, न्‍यूजीलैंड, ऑस्‍ट्रेलिया, दक्षिण-पूर्व एशिया, सार्क देशों और उप-सहारा अफ्रीका शामिल हैं।  Edited By : Sudhir Sharma
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तेलंगाना में भारी बारिश, कई क्षेत्र हुए जलमग्न, प्रशासन को किया अलर्ट