Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बजट बनाते समय उम्र का भी ध्यान रखें

हमें फॉलो करें बजट बनाते समय उम्र का भी ध्यान रखें
नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 5 जुलाई 2009 (19:19 IST)
वरिष्ठ नागरिकों को उम्मीद है कि जब छह जुलाई को वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी बजट पेश करेंगे तो वे उम्रदराज लोगों की पेंशन, आय सुरक्षा और कर में छूट की सीमा को बढ़ाने संबंधी उनकी चिंताओं पर भी गौर करेंगे।

घरौंदा वृद्धाश्रम में रहने वाले एसपी अग्रवाल ने कहा हमें इस असहाय अवस्था में कोई लाभ नहीं मिल रहा है। सरकार को हमें स्वास्थ्य सुविधा और अन्य लाभ देने के बारे में गंभीरता से विचार करना चाहिए, ताकि हम सम्मान के साथ रह सकें।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भौतिकी के पूर्व प्रोफेसर और उम्र के आठवें दशक में चल रहे अग्रवाल ने कहा कि उनके जैसे लोग भिखारियों जैसे हैं, क्योंकि उनमें से अनेक को वृद्धावस्था, पेंशन राशन कार्ड या कोई अन्य लाभ नहीं मिलता।

उन्होंने कहा सरकार को हमारी काबिलियत का इस्तेमाल करने की कोशिश करना चाहिए, क्योंकि इससे न केवल उन्हें लाभ मिलेगा, बल्कि हमें भी आत्मसम्मान के साथ अपनाजीवन यापन गुजारने का मौका मिलेगा।

वृद्ध लोगों के कल्याण के लिए कार्यरत संगठन हेल्पएज इंडिया ने वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी को लिखे पत्र में कहा है कि वे वृद्ध लोगों के हितों को देखते हुए बजट में प्रावधान करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi