Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हाउसफुल 3 की कहानी

हमें फॉलो करें हाउसफुल 3 की कहानी
बैनर : इरोस इंटरनेशनल, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट 
निर्माता : साजिद नाडियाडवाला, सुनील ए. लु्ल्ला 
निर्देशक : साजिद--फरहाद
संगीत : तोशी-शरीब, सोहेल सेन, मीका सिंह, तनिष्क बागची, मिलिंद गाबा
कलाकार : अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिस, अभिषेक बच्चन, नरगिस फाखरी, रितेश देशमुख, लिसा हेडन, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे
रिलीज डेट : 3 जून 2016 
हाउसफुल एक कॉमेडी सीरिज है। इस सीरिज की फिल्म का उद्देश्य तर्कों को परे रख सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करना है। बड़े स्टार्स से सजी हाउसफुल और हाउसफुल 2 बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं। तीसरे भाग में भी बड़े सितारे हैं और फिल्म को एक बार फिर लंदन में फिल्माया गया है। 
webdunia

इस बार भी एक बड़ा घर और मजेदार किरदार हैं। बटुक पटेल (बोमन ईरानी) अपनी तीन खूबसूरत बेटियों के साथ एक बड़े से घर में रहता है। उसे लगता है कि उसकी बेटियां बेहद संस्कारी हैं, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है।

 
webdunia

बटुक की एक बेटी (जैकलीन फर्नांडिस) को सैंडी (अक्षय कुमार) से प्यार हो जाता है। सैंडी स्प्लिट पर्सनैलिटी डिसऑर्डर से ग्रस्त है। कभी वह सैंडी बन जाता है तो कभी सुंडी। 
webdunia

इसी तरह बटुक की अन्य दो बेटियों (लिसा और नरगिस) को टैडी (रितेश देशमुख) और बंटी (अभिषेक) से मोहब्बत हो जाती है। बटुक की तीनों बेटियां अपने-अपने बॉयफ्रेंड से शादी करना चाहती हैं, लेकिन बटुक इसके खिलाफ है। 
webdunia

इसके बाद कहानी में कई उतार-चढ़ाव आते हैं और किस तरह से बटुक की आंखों में धूल झोंकी जाती है, यह फिल्म में कॉमेडी के माध्यम से दिखाया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

‘दो लफ्ज़ों की कहानी’’ में जब काजल को डर लगा...