Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Fighter Preview: सिद्धार्थ आनंद और रितिक रोशन फाइटर के जरिये क्या सफलता की बनाएंगे हैट्रिक

हमें फॉलो करें Fighter Preview: सिद्धार्थ आनंद और रितिक रोशन फाइटर के जरिये क्या सफलता की बनाएंगे हैट्रिक

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 23 जनवरी 2024 (06:45 IST)
  • सिद्धार्थ और रितिक बैंग बैंग और वॉर जैसी दे चुके हैं हिट मूवी 
  • वॉर की शूटिंग के दौरान सुनाई गई थी रितिक को कहानी 
  • फाइटर का बजट है 250 करोड़ रुपये 
Fighter Preview:  रितिक रोशन और सिद्धार्थ आनंद ने 'बैंग बैंग' और 'वॉर' जैसी हिट फिल्में दी हैं और अब ये जोड़ी 'फाइटर' मूवी लेकर आ रही हैं जिसमें अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में पुलवामा अटैक और बालाकोट एअरस्ट्राइक का रिफरेंस लिया गया है। यह एक एरियल एक्शन मूवी है जिसे फ्रेंचाइज में परिवर्तित करने का भी प्लान है। फिल्म की शूटिंग असम, हैदराबाद, जम्मू और कश्मीर तथा मुंबई में की गई है।
 
फाइटर 2D, 3D,  IMAX 2D और IMAX 3D फॉर्मेट में रिलीज होगी। 

webdunia
 
इस फिल्म को बनाने का आइडिया सिद्धार्थ आनंद को 'वॉर' फिल्म की शूटिंग के दौरान आया था। फाइटर जेट के बैकड्रॉप वाली कहानी जब उन्होंने रितिक रोशन को सुनाई तो वे फिल्म करने के लिए राजी हो गए और रितिक के बर्थडे 10 जनवरी 2021 को यह फिल्म अनाउंस की गई। 
 
250 करोड़ के बजट की लागत से तैयार 'फाइटर' के फिल्मांकन में लेटेस्ट तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। 
 
रितिक रोशन ने अपने रोल की तैयारी के लिए तेलंगाना की एयर फोर्स ट्रेनिंग एकेडमी में समय बिताया। साथ ही उन्होंने 12 सप्ताह की ट्रेनिंग भी ली। फिल्म में इंडियन एअर फोर्स के कैडेट्स ने भी काम किया है।

webdunia
 
फाइटर की कहानी:
श्रीनगर घाटी में आतंकवादी गतिविधियाँ नियंत्रण से बाहर हो रही हैं, इसलिए वायु सेना मुख्यालय द्वारा एक नई और विशिष्ट इकाई, एयर ड्रैगन्स को नियुक्त किया गया है। वे अब किसी भी शत्रुतापूर्ण गतिविधि पर सबसे पहले जवाब देने वाले हैं। इनमें भारतीय वायुसेना से चुने गए सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू विमान चालक शामिल हैं। फाइटर एयर ड्रैगन्स की कहानी है जो अपनी आंतरिक और बाहरी लड़ाई के उतार-चढ़ाव से गुजरते हुए देश के लिए अपना सब कुछ देने को तैयार हैं।
  • निर्माता : ममता आनंद, रमोन छिब्ब, अंकु पांडे, केविन वाज़, अजीत अंधारे
  • निर्देशक : सिद्धार्थ आनंद
  • गीतकार : कुमार
  • संगीतकार : विशाल-शेखर 
  • कलाकार : रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय 
  • रिलीज डेट : 25 जनवरी 2024 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कहां से आ रहे हो? : ट्रेन का यह time pass Joke थका देगा हंसा-हंसा कर