Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

द साबरमती रिपोर्ट का टीजर हुआ रिलीज, साबरमती एक्सप्रेस में हुई दर्दनाक कहानी की दिखी झलक

फिल्म की कहानी गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में घटी घटना पर आधारित

हमें फॉलो करें द साबरमती रिपोर्ट का टीजर हुआ रिलीज, साबरमती एक्सप्रेस में हुई दर्दनाक कहानी की दिखी झलक

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 29 मार्च 2024 (11:17 IST)
The Sabarmati Report Teaser: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैंसी एक दिल को झकझोर देने वाली कहानी 'द साबरमती रिपोर्ट' लेकर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में घटी घटना पर आधारित है। मेकर्स ने इस फिल्म का जोरदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
 
'द साबरमती रिपोर्ट' के टीजर ने 22 साल तक छिपे अनजाने तत्वों की एक झलक दी है, जब साबरमती एक्सप्रेस में दुखद घटना घटी थी। टीजर में लीड एक्टर विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा को दमदार कास्ट में दिखाया गया है, जो बेहद प्रभावशाली हैं। डायलॉग टीजर के विजुअल्स का असर और भी बढ़ता है, जो टीजर के दौरान सुनने मिलते हैं। टीज़र सिर्फ एक झलक है, लेकिन इसने सच्चाई को पेश करने की कोशिश की है।
पहले, मेकर्स ने उन लोगों को याद करने के लिए एक वीडियो भी रिलीज किया था जो गोधरा बर्निंग ट्रेन दुर्घटना में अपनी जान खो चुके थे। इस एंगेगिंग वीडियो ने एक इमोशनल माहौल बनाया और सच्चाई को देखने की जिज्ञासा को बढ़ाया, कि सच में 27 फरवरी 2002 की सुबह, गोधरा रेलवे स्टेशन के पास क्या हुआ था।
 
बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के एक डिविजन, बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रेजेंट, ए विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जिसमें विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं, रंजन चंदेल द्वारा डेयरेक्टेड और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस है। फिल्म 3 मई 2024 को रिलीज होगी 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दुबई के मैडम तुसाद म्यूजिम में हुआ अल्लू अर्जुन के वैक्स स्टैच्यू का अनावरण, एक्टर ने दिया पुष्पा स्टाइल में पोज