Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'धारावी बैंक' में थलाइवा बने सुनील शेट्टी ने किया रजनीकांत को सलाम, कहा- उनके जैसा कोई नही

हमें फॉलो करें 'धारावी बैंक' में थलाइवा बने सुनील शेट्टी ने किया रजनीकांत को सलाम, कहा- उनके जैसा कोई नही

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 18 नवंबर 2022 (17:53 IST)
एमएक्स प्लेयर जल्द ही एक गैंगस्टर ड्रामा सीरीज 'धारावी बैंक' लेकर आ रहा है। इस सीरीज में सुनील शेट्टी धारावी के डॉन थलाइवन के किरदार में हैं। विवेक ओबेरॉय जेसीपी जयंत गावस्कर के रोल में हैं। वहीं इस सीरीज में एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी एक चालाक मुख्यमंत्री जानवी सुर्वे के किरदार में दिखेंगी। 

 
इस सीरीज को लेकर हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गयी। जहां पर सुनील शेट्टी के अलावा सीरीज की बाकी स्टारकास्ट मौजूद थी। सबके चेहरों पर इस सीरीज को लेकर काफी उत्सुकता देखी गई लेकिन जो सबसे ज्यादा एक्साइटेड नजर आए वो थे, धारावी बैंक के थलाइवी यानी की बॉलीवुड के अन्ना-सुनील शेट्टी इस सीरीज के ज़रिए अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। 
 
webdunia
सुनील शेट्टी कहते है, पहली बार ओटीटी पर काम करने का अनुभव मेरे लिए स्कूल में जाने जैसा रहा है। आज मैं यह कह सकता हूं कि सात-आठ सालों के बाद मुझे एक ऐसा किरदार मिला है जैसा मैं करना चाहता था। इस बार की यह कहानी सभी टेक्नीशियन और प्रतिभा के बारे में है। इसके डायलॉग बेहद शानदार हैं। यह स्क्रिप्ट जिस मिनट मुझे सुनाई गई मुझे लगा कि मैं थलाइवी हूं।
 
सुनील शेट्टी 'धारावी बैंक' में एक सत्ता साम्राज्य के राजनेता बने हैं जिसकी धौंस के आगे पुलिस और कानून की भी नही चलती वो धारावी के थलाइवा राजा हैं। तो वही जब अन्ना से असल थलाइवी साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत के बारे में तुलना की गई तो उन्होंने कहा कि, मैं तो सीरीज में थलाइवा का किरदार निभा रहा हूं। 
 
उन्होंने कहा, असल जिंदगी में लोग मुझे अन्ना कहते हैं जो एक बड़ा भाई होता है और मैं इसी मैं खुश हूं और वही बने रहना चाहता हूं। थलाइवा एक समूह का मसीहा होता है जिसपर जिम्मेदारी ज्यादा होती हैं। मैं रजनी सर का फैन हूं, मैंने उनके साथ एक फ़िल्म की हुई हैं और आगे भी सौभाग्य होगा तो फ़िल्म जरूर करूंगा। रजनीकांत सर जैसा कोई नही हो सकता। वो सबके थलाइवी हैं और हमेशा रहेंगे।
 
बता दें, ज़ी स्टूडियोज द्वारा निर्मित इस सीरीज में सोनाली कुलकर्णी, ल्यूक केनी, फ्रेडी दारूवाला, शांति प्रिया, संतोष जुवेकर, नागेश भोसले, सिद्धार्थ मेनन, हितेश भोजराज, समीक्षा बटनागर, रोहित पाठक, जयवंत वाडकर, चिन्मय मांडलेकर भावना राव, श्रुति श्रीवास्तव, संध्या शेट्टी, पवित्रा सरकार और वामसी कृष्णा जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज 19 नवंबर, 2022 से एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगा।
Edited By : Ankit Piplodiya 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पर्दे पर अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाएंगे पंकज त्रिपाठी, बायोपिक का निर्देशन करेगें रवि जाधव