Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दुनियाभर में बजा Heeramandi का डंका, भारत, यूके और यूएस में कर रहा है ट्रेंड

हमें फॉलो करें दुनियाभर में बजा Heeramandi का डंका, भारत, यूके और यूएस में कर रहा है ट्रेंड

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 3 मई 2024 (14:03 IST)
Web Series Heeramandi: विजनरी फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने 1 मई को 'हीरामंडी : द डायमंड बाज़ार' के साथ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया। बता दें कि उनकी इस सीरीज़ में 8 एपिसोड हैं और यह दुनिया भर में काफ़ी पॉपुलर हो रही है। फिल्म मेकर ने गेम ऑफ थ्रोन्स, ब्रेकिंग बैड और नार्कोस जैसे मशहूर शो की तरह ही बेहतरीन शो बनाया है। 
 
जब से यह शो शुरू हुआ है, यह लोगों के लिए बहुत दिलचस्प रहा है और अब यह नेटफ्लिक्स पर भारत में नंबर 1, यूके में नंबर 4 और यूएस में नंबर 7 पर ट्रेंड कर रहा है।
 
webdunia
'हीरामंडी' के साथ, संजय लीला भंसाली ने दर्शकों को एक नई और आकर्षक दुनिया दिखाई है। यह शो स्ट्रीमिंग की दुनिया में बड़ा असर डाल रहा है और बार बार देखने के लिए सबसे अच्छी सीरीज़ में से एक है। हीरामंडी में संजय लीला भंसाली की क्रिएटिविटी को साफ देखा जा सकता है। 
इसकी सफलता का अंदाजा नेटफ्लिक्स पर भारत में उसके नंबर 1 रैंकिंग, यूके में नंबर 4 और यूएस में नंबर 7 से लगाया जा सकता है। संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्ट की गई, "हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार" एक 8-पार्ट वाली सीरीज है, जो 1 मई को नेटफ्लिक्स पर 190 देशों में रिलीज़ की जा चुकी है।
 
इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदी और शरमिन सहगल जैसी एक्ट्रेस ने काम किया है। वहीं शेखर सुमन, अध्ययन सुमन, फरदीन खान जैसे एक्टर भी नजर आए हैं।
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फ्लोरल डीपनेक आउटफिट में निकिता रावल ने लगाया हॉटनेस का तड़का, देखिए तस्वीरें