Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

संजय दत्त ने गया में किया पूर्वजों का पिंडदान, बोले- आशीर्वाद मांगने की आध्यात्मिक यात्रा

संजय दत्त अपने पूर्वजों का पिंडदान करने पहुंचे थे बिहार के गया

हमें फॉलो करें संजय दत्त ने गया में किया पूर्वजों का पिंडदान, बोले- आशीर्वाद मांगने की आध्यात्मिक यात्रा

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 13 जनवरी 2024 (18:14 IST)
  • गया के विष्णुपद पर किया पिंडदान 
  • करीब डेढ़ घंटे तक की पिंडदान की वैदिक क्रिया
  • एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो 
Sanjay Dutt : बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने अपनी दमदार अदाकारी से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। उन्होंने अपने कई दशकों के लंबे करियर में सुपरहिट फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन किया है। हाल ही में, संजय दत्त अपने माता-पिता का पिंडदान करने के लिए बिहार के गया पहुंचे। 
संजय दत्त ने अपने पित्तरों का पिंडदान करने हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में संजय दत्त पिंडदान करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान वह सफेद धोती और कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं।
 
इसके साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, गया की पवित्र भूमि पर पिंडदान करके अपने पूर्वजों का सम्मान करना। जड़ों से दोबारा जुड़ने और अतीत, वर्तमान और भविष्य के लिए आशीर्वाद मांगने की आध्यात्मिक यात्रा। इस गहन अनुभव के लिए आभारी हूं जो हमें हमारी विरासत की याद दिलाता है। जय भोलेनाथ।
 
गया में पिंडदान करने से पहले संजय दत्त ने मीडिया से भी बात की। उन्होंने कहा, मैं यहां अपने पूर्वजों का पितृ दान करने आया हूं। यह एक दिवसीय श्राद्ध है। गया आकर मैं बहुत खुश हूं। गया मेरा ननिहाल रहा है। यहां आकर मुझे मुझे सुखद अनुभूति हो रही है। 
 
संजय दत्त के वर्क फ्रंट की बात करें वह जल्द ही साइंस-फिक्शन हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द वर्जिन ट्री' में दिखाई देंगे। इसके अलावा वह मल्टीस्टारर फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' भी में भी नजर आएंगे। 
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bigg Boss 17 : ईशा मालवीय को पिता ने दी नसीहत, बोले- इज्जत बचाने आई है या गवाने!