Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फैंस के लिए 'सालार' के मेकर्स लेकर आए स्पेशल सरप्राइज, फिल्म से जुड़ी मर्चेंडाइज को किया जाएगा लॉन्च

हमें फॉलो करें फैंस के लिए 'सालार' के मेकर्स लेकर आए स्पेशल सरप्राइज, फिल्म से जुड़ी मर्चेंडाइज को किया जाएगा लॉन्च

WD Entertainment Desk

, रविवार, 26 नवंबर 2023 (11:11 IST)
Salaar Part 1 Ceasefire: साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'सालार : पार्ट 1 सीजफायर' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के लिए लोगों का उत्साह बढ़ाने में मेकर्स कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते है। अब जबकि ट्रेलर 1 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है, पूरे देश में उत्साह लगातार बढ़ रहा है। 
 
हाल ही में, क्रिकेटर विराट कोहली ने इस एक्शन फिल्म का ट्रेलर देखने की अपनी चाहत एक्सप्रेस की और 'सिंपल इंग्लिश, नो कन्फ्यूजन' डायलॉग वायरल हो गया। अब होम्बले फिल्म्स ने एक और एक्साइटिंग अपडेट में स्पेशल सालार मर्चेंडाइज लॉन्च करने के अपने एलान के साथ फैन्स और ऑडियंस को शानदार सरप्राइज किया है।
 
होम्बले फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर कैप्शन दिया, सिनेमैटिक वॉर्डरोब क्रांति के लिए खुद को तैयार करें! पेश है होम्बले फिल्म्स मर्चेंडाइज, जिसमें पावरहाउस #Salaar कलेक्शन है। सिनेमा के सार के साथ अपनी शैली को ऊंचा उठाएं। जादू को उजागर करें - ड्रेस, फील, मूवीज जो जिए! 
 
यह वाकई फिल्म को लेकर उत्साह को बयां करता है, जो देश के हर कोने में साफ नजर आ रहा है। इसके अलावा हाल ही में, होम्बले फिल्म्स ने फिल्म के लिए इंस्टाग्राम फ़िल्टर लॉन्च किया, और इसके साथ प्रशंसकों और दर्शकों को सालार की लार्जर देन लाइफ दुनिया में खुद को डुबो देने का मौका मिलेगा।
 
सालार: पार्टी 1 - सीजफायर एक अपकमिंग सिनेमाई फिल्म है जो केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील और बाहुबली स्टार प्रभास के बीच पहले सहयोग का प्रतीक है। यह फिल्म एक्शन शैली को फिर से परिभाषित करने और भारतीय सिनेमा में नए बेंचमार्ट स्थापित करने का वादा करती है।
 
होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित सालार: पार्ट 1 सीजफायर का निर्देशन फिल्म निर्माता प्रशांत नील ने किया हैं और इसमें प्रभास, श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे कलाकार शामिल हैं। यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी।
Edited By : Ankit Piplodiya


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अपूर्वा फिल्म समीक्षा: डर के आगे जीत है