Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सैफ अली खान के कारण रूक गई कबीर की खान की वेबसीरिज!

हमें फॉलो करें सैफ अली खान के कारण रूक गई कबीर की खान की वेबसीरिज!
एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर कबीर खान एक वेब सीरीज़ बनाने की तैयारी कर रहे थे। वे भारत की स्वतंत्रता के पहले और विशेष रूप से द्वितीय विश्व युद्ध की अवधि के आधार पर ये वेब सीरीज़ बना रहे थे। इसमें बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान मुख्य भुमिका निभाने वाले थे, लेकिन अब खबर आई है कि सैफ ने अपन कदम पीछे ले लिए हैं। 
 
यह वेब सीरीज़ सुभाषचंद्र बोस की इंडियन नेशनल आर्मी और उसमें महिलाओं का योगदान की वास्तविक जीवन घटनाओं पर आधारित थी। यह आठ भागों में बनने वाली थी, जिसमें सैफ अली खान कर्नल पीके सहगल की भुमिका निभाने वाले थे। लेकिन सैफ के इस सीरीज़ से बाहर हो जाने के बाद अब इसका बनना मुश्किल है। कहा जा रहा है कि इसका कारण इंटरेस्ट की लड़ाई है। 
 
दरअसल हुआ युं कि सैफ इससे पहले नेटफ्लिक्स की पहली इंडियन सीरीज़ 'सेक्रेड गेम्स' में सरदार पुलिस की भूमिका निभा रहे हैं। इसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। दूसरी तरफ कबीर खान की वेब सीरीज़ को एमेज़ॉन प्राइम पर प्रदर्शित किया जाएगा। दोनों चैनल्स में एक ही एक्टर का चेहरा होने की दुविधा से बचने के लिए सैफ ने उनमें से एक को चुनने का फैसला किया और उन्होंने कबीर खान की सीरीज़ को छोड़ 'सेक्रेड गेम्स' को चुना। 
 
कबीर खान ने उनकी वेब सीरीज़ के लिए, मुंबई के लोकप्रिय स्टूडियो फिल्म सिटी में एक विशाल सेट तैयार किया था, लेकिन कास्ट फाइनल होने तक उन्होंने अपना काम रोक दिया है। 
 
कास्ट के लिए निर्देशक ने शायद परिणीति चोपड़ा से भी बात की थी, जो सीरीज़ में पीके सहगल की पत्नी, लक्ष्मी सेहगल की भूमिका निभातीं। लेकिन परिणीति भी बिज़ी शेड्युल के चलते डेट्स नहीं दे पाई थीं। कबीर खान 1983 के विश्व कप पर आधारित फिल्म भी बनाने वाले हैं जो अगले साल से शुरू होगी। कबीर खान पर फिल्म के साथ-साथ अपनी सीरीज़ की कास्ट का भी दबाव है। अब देखते हैं, इस एम्बिशियस सीरीज़ में कौन कबीर के साथ काम करने वाला है। 
webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'पैडमैन' इसलिए खास है अक्षय कुमार के लिए