Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राष्ट्रपति भवन में चलेगा शाहरुख खान की 'डंकी' का जादू, फिल्म की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

हमें फॉलो करें राष्ट्रपति भवन में चलेगा शाहरुख खान की 'डंकी' का जादू, फिल्म की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

WD Entertainment Desk

, रविवार, 24 दिसंबर 2023 (16:55 IST)
screening of Dunki at Rashtrapati Bhavan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक सॉफ्ट, दिल को छू लेनेवाला प्रभावशाली कहानी पेश करते हुए, यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक है और सभी आयु वर्ग के दर्शकों के लिए उपयुक्त है। 
 
फिल्म ने अवैध आप्रवासियों और राष्ट्र के प्रति उनके प्रेम का एक महत्वपूर्ण विषय प्रस्तुत किया है, यह निश्चित रूप से इसे एक ऐसी फिल्म बनाती है जिसे हर किसी को देखना चाहिए। इसे सुनिश्चित करने के लिए 24 दिसंबर को राष्ट्रपति भवन में डंकी की एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी अब दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार है। चूंकि फिल्म का विषय बेहद प्रासंगिक है और अवैध अप्रवासियों और विदेशों में स्थितियों की आवाज उठाता है, यह वास्तव में संसदीय अधिकारियों के लिए देखने लायक है।
 
डंकी में कलाकारों का ग्रुप है, जिसमें शाहरुख खान के साथ-साथ असाधारण प्रतिभाशाली अभिनेता बोमन ईरानी, ​​तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर द्वारा रंगीन किरदार निभाए गए हैं। JIO स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति, राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित, अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, डंकी अब बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है।
Edited By : Ankit Piplodiya 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रभास की 'सलार' की दुनियाभर में धूम, दूसरे दिन इतना किया वर्ल्डवाइल्ड कलेक्शन