Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'आदिपुरुष' देखकर रामायण के लक्ष्मण हुए निराश, सुनील लहरी बोले- संस्कृति के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए

हमें फॉलो करें 'आदिपुरुष' देखकर रामायण के लक्ष्मण हुए निराश, सुनील लहरी बोले- संस्कृति के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 19 जून 2023 (14:36 IST)
Adipurush Controversy: साउथ स्टार प्रभास और कृति सेनन की फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है। फिल्म के कई सीन्स और डायलॉग को लेकर लोग काफी नाराजगी जता रहे हैं। देश के कई राज्यों में इस फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है। वहीं नेपाल में 'आदिपुरुष' को बैन किया जा चुका है।
 
फिल्म आदिपुरुष पर रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया अपनी नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं। वहीं अब लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने भी इस फिल्म को लेकर रिएक्ट किया है। 
 
सुनील लहरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'आदिपुरुष' फिल्म के डायलॉग्स का कोलाज शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'कहते हैं फिल्म 'आदिपुरुष' रामायण को ध्यान में रखकर बनाई गई है। अगर यह सच है तो इस तरह की भाषा का प्रयोग बहुत शर्मनाक है।' 
 
इसके अलावा सुनील लहरी ने एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में वह कह रहे हैं, फिल्म 'आदिपुरुष' देखने का मौका मिला। बहुत उम्मीद थी। कुछ अलग और बहुत हटके रामायण का वर्जन देखने को मिले। लेकिन घोर निराशा हुई। कुछ हटके और अलग करने के नाम पर अपनी संस्कृति से खिलवाड़ नहीं किया जाता। वो भी अपने ही लोगों द्वारा। कैरेक्टर्स डिफाइन नहीं किए गए। सीन एक्जीक्यूशन के साथ दर्शक इमोशनली नहीं जुड़ते।
 
उन्होंने कहा, डायलॉग्स भी बहुत बेकार हैं। क्या आप सोच सकते हैं कि हनुमान जी इस तरह के डायलॉग बोलेंगे? तेल तेरे बाप का, कपड़ा तेरे बाप का...या मेघनाद बोलेगा कि अबे चल निकल ले। क्या रावण पुष्पक विमान के बदले एक चमगादड़ पर बैठकर आएगा? मुझे माफ करना। पर मैंने कभी इस कद के फिल्ममेकर से इस तरह की चीजों की उम्मीद नहीं की। हमारी संस्कृति के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। यह देशवासियों के, ऑडियंस के इमोशंस के साथ खेल है। आपको इसके लिए सॉरी फील करना चाहिए।
 
बता दें कि ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। तमाम विवादों के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म में प्रभास राघव के किरदार में, कृति सेनन जानकी के किरदार में और सनी सिंह शेष के किरदार में नजर आ रहे हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिग बॉस ओटीटी 2 : 16 साल की उम्र से शराब पीने लगी थीं पूजा भट्ट, 44 साल की उम्र में इस तरह छोड़ी लत