Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिल्म द गोट लाइफ का ट्रेलर हुआ रिलीज, बेहतर जिंदगी की तलाश में निकले पृथ्वीराज सुकुमारन

फिल्म सच्ची घटना पर बेस्ड है, बेन्यामिन के नॉवेल 'आदु जीविथम' पर आधारित है

हमें फॉलो करें फिल्म द गोट लाइफ का ट्रेलर हुआ रिलीज, बेहतर जिंदगी की तलाश में निकले पृथ्वीराज सुकुमारन

WD Entertainment Desk

, रविवार, 10 मार्च 2024 (17:59 IST)
The Goat Life Movie Trailer:  साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की मोस्टअवेटेड मलयालम फिल्म 'द गोट लाइफ का रोंगटे खड़े कर देना वाला ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में पृथ्वीराज कई अलग-अलग किरदारों में नजर आ रहे हैं। ये फिल्म सच्ची घटना पर बेस्ड है, बेन्यामिन के नॉवेल 'आदु जीविथम' पर आधारित है। 
 
फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन बेहतर जीवन के तलाश में जुटे हुए हैं, लेकिन उनके सामने जीवन की कई मुश्किलें सामने आ रही हैं और वे खुद भी कष्टों में जूझ रहे हैं। उपन्यास 'आदु जीविथम' मशहूर लेखक बेन्यामिन द्वारा लिखित है, जो एक युवक नजीब के जीवन की सच्ची कहानी है, जो 90 के दशक की शुरुआत में विदेश में भाग्य की तलाश में केरल के हरे-भरे तटों से पलायन करता है।
 
पृथ्वीराज सुकुमारन ने कहा, यह एक लंबी यात्रा रही है और आसान नहीं है। एक दशक के लंबे इंतजार के बाद दर्शकों को हमारी कड़ी मेहनत और उथल-पुथल का फल देखने को मिलता है। कोविड के दिनों से लेकर आज तक 'द गोट लाइफ' एक अप्रत्याशित और अविस्मरणीय यात्रा रही है। 
 
उन्होंने कहा, एआर रहमान जैसे उस्ताद को संगीत को जीवंत करते देखना सम्मान की बात है। द गोट लाइफ हमारे लिए सिर्फ एक फिल्म से कहीं अधिक है, यह एक ऐसी कहानी है, जिसने हमारे दिलों को छू लिया है और हमेशा हमारे साथ रहेगी। हमें उम्मीद है कि दर्शकों को भी ऐसा ही महसूस होगा।
 
विजुअल रोमांस द्वारा निर्मित 'द गोट लाइफ' में पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ हॉलीवुड अभिनेता जिमी जीन-लुई, अमला पॉल और केआर गोकुल, तालिब अल बलुशी और रिक एबी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म का संगीत निर्देशन एआर रहमान ने किया है। यह फिल्म 28 मार्च को रिलीज होने वाली है।
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर दस्तक दे रही मैं अटल हूं, इस दिन जी5 पर होगा प्रीमियर