Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एक्टिंग मेरी 'मेहबूबा' है, छोड़ नहीं सकता : धर्मेन्द्र

हमें फॉलो करें एक्टिंग मेरी 'मेहबूबा' है, छोड़ नहीं सकता : धर्मेन्द्र
हाल ही में सनी देओल, बॉबी देओल और श्रेयस तलपदे की फिल्म 'पोस्टर बॉयज़' का ट्रेलर लॉन्च हुआ। इस मौके पर सनी और बॉबी देओल के पिता और बॉलीवुड के लेजेंड्री स्टार धर्मेन्द्र भी मौजुद थे। फिल्म के प्रस्तुतकर्ता धर्मेन्द्र ने लॉन्च पर अपने बारे में बताया कि वो और उनके दोनों बेटे, सनी और बॉबी देओल काम पाने के लिए चालबाज़ी में विश्वास नहीं रखते। 
 
हम सीधे चलते हैं 
वे कहते हैं हमें चालबाज़ी समझ में नहीं आती, हम सीधे चलते हैं और हमें नहीं पता चलता काम को कैसे लिया जाए। अगर हमें मिलता है तो हम करते हैं। किसी काम का लोभ नहीं है हमें, ना ही हम किसी चीज़ के लिए भागते हैं, हमें वो काम पसन्द है जो हम करते हैं। हमें आज भी काम मिलता है, तो क्यों इधर उधर भागना। ज़रुरत ही क्या है?  
 
रात को हीरो बनने के सपने देखता था 
धर्मेन्द्र ने अपने पुराने दिनों के बारे में बताया कि जब मुझे एक्टर नहीं बनना था तब सड़कों पर साइकिल से घुमते हुए फिल्मों के पोस्टर्स देखता था। रातों को हीरो बनने के सपने देखता और सुबह उठकर आइने में देख खुद से पुछता कि क्या मैं दिलीप कुमार बन सकता हूं? एक्टिंग मेरी 'मेहबूबा' है, मैं उसे नहीं छोड़ सकता।  
 
ऐसे बच्चे पाकर खुश हूं 
फिल्म 'पोस्टर बॉयज़' में सनी देओल, बॉबी देओल और श्रेयस तलपदे मुख्य भुमिका में है। नसबन्दी पर बनाई गई ये कॉमेडी फिल्म मराठी फिल्म 'पोश्टर बॉयज़' का हिन्दी रिमेक है। डायरेक्टर के रूप में पहली बार श्रेयस की यह पहली फिल्म होगी, जिसके प्रस्तुतकर्ता धर्मेन्द्र है। धर्मेन्द्र ने ये भी कहा कि मैं ऐसे बच्चे पाकर बहुत खुश हूं। दोनों ज़मीन से जुड़े हैं, चाहे कितनी भी ऊंचाइयां छू लें। 
 
तीसरा और दूसरा भाग 
अपने प्रोडक्शन की 'यमला पगला दिवाना' के बारे में उन्होंने कहा कि इसका तीसरा भाग आने वाला है और उम्मीद रखता हूं कि 'पोस्टर बॉयज़' का भी सीक्वल बनेगा। फिल्म 8 सितम्बर को रिलीज़ होने वाली है। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब शाहरुख खान बनेंगे बाहुबली!