Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सर्वाइकल कैंसर या ड्रग ओवरडोज? पूनम पांडे की मौत की खबर पर लग रहे कई कयास

पूनम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके बताया गया था कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से उनका निधन हो गया है

हमें फॉलो करें सर्वाइकल कैंसर या ड्रग ओवरडोज? पूनम पांडे की मौत की खबर पर लग रहे कई कयास

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 3 फ़रवरी 2024 (10:50 IST)
Poonam Pandey Death Mystery: एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की मौत की खबर से हर कोई हैरान है। बीते दिनों पूनम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके बताया गया कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से एक्ट्रेस का निधन हो गया है। पूनम को कुछ दिनों पहले ही लास्ट स्टेज कैंसर के बारे में पता चला था। 
 
पूनम पांडे की मैनेजर ने खुलासा किया कि एक्ट्रेस की बहन ने उन्हें सुबह फोन करके पूनम के असामयिक निधन के बारे में सूचित किया था। हालांकि कोई भी पूनम पांडे के परिवार से संपर्क नहीं कर पा रहा है, क्योंकि सभी के फोन बंद हैं। इतना ही नहीं उनके किसी भी घरवाले का कोई पता नहीं है। 
पूनम पांडे अपने निधन की खबर से तीन दिन पहले तक सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं। उनके लास्ट वीडियो में वह एकदम फिट दिख रही हैं। ऐसे में कई लोग दावा कर रहे हैं कि पूनम पांडे की मौत सर्वाइकल कैंसर से नहीं बल्कि ड्रग के ओवरडोज से हुई है। 
 
खबरों के अनुसार पूनम पांडे के एक करीबी सूत्र ने हाल ही में जूम से बातचीत की और एक्ट्रेस की मौत को लेकर कई खुलासे किए। रिपोर्ट के अनुसार पूनम की मौत ड्रग ओवरडोज़ से हुई है, ना कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि एक्ट्रेस ने किस तरह का नशा किया था।
वहीं सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पूनम पांडे का निधन यूपी में उनके गृहनगर कानपुर नहीं बल्कि पुणे में हुआ है। एक्ट्रेस को पुणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया और इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उत्तर प्रदेश ले जाया गया है।
 
32 साल की पूनम पांडे एक्टिंग और मॉडलिंग के साथ-साथ कंट्रोवसी के लिए मशहूर थीं। वह अपने विवादित बयानों की वजह से छाई रहती थीं। अब पूनम की मौत भी कंट्रोवर्सियल बनी हुई है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि क्या वाकई में पूनम की मौत हो गई है। और अगर हां तो कैसे? 
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किरण राव की 'लापता लेडीज' का भोपाल में होगा ग्रैंड प्रीमियर