Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सामने आया मनोज वाजपेयी की मेलबर्न में सम्मानित फिल्म 'गली गुलियां' का पहला लुक

हमें फॉलो करें सामने आया मनोज वाजपेयी की मेलबर्न में सम्मानित फिल्म 'गली गुलियां' का पहला लुक
हाल ही में जॉन अब्राहम और मनोज वाजपेयी की फिल्म 'सत्यमेव जयते' रिलीज़ हुए जिसने बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग ली है। फिल्म में जॉन के साथ शानदार एक्टर मनोज की भी जमकर तारीफ हुई। 
 
अब मनोज वाजपेयी एक और फिल्म में आने वाले हैं। फिल्म का नाम है 'गली गुलियां'। हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी हुआ है जिसमें मनोज नज़र आ रहे हैं। पोस्टर में मनोज का चेहरा नज़र आ रहा है जिसमें वे टेंशन में नज़र आ रहे हैं। 
 
मनोज ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि 7 सितंबर को रिलीज होने वाली मेरी अत्यधिक प्रशंसित फिल्म 'गली गुलियां' का पहला पोस्टर.. फिल्म का सार उसके कंटेंट से कहीं अधिक बड़ा है और सभी जगह शानदार है.. प्लीज इस शब्द को फैलाएं.. यह मायने रखता है। 
 
 
साथ ही फिल्म के ट्रेलर का भी 17 अगस्त को ही रिलीज़ होने वाला है। खास बात यह है कि मनोज को इस फिल्म के लिए मेलबर्न (आईएफएफएम) 2018 के भारतीय फिल्म महोत्सव में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। फिल्म के बारे में मनोज का कहना है कि 'गली गुलियां' में मुझे सबसे ज्यादा आकर्षित इसके कंटेंट ने किया, जो रंगीन तस्वीर के दूसरे 'क्लॉस्ट्रोफोबिक' पक्ष को देखता है। 
 
दीपेश जैन ने इस फिल्म को निर्देशित किया है। फिल्म में मनोज वाजपेयी के अलावा रणवीर शोरी, नीरज कीबी और शहाना गोस्वामी जैसे कलाकर भी हैं। फिल्म 7 सितंबर को रिलीज़ होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आप कितना जानते हैं अपनी फेवरेट 'नागिन' अनिता हसनंदानी को?