Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए जॉन अब्राहम ने एनजीओ के हवाले किए अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स

हमें फॉलो करें कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए जॉन अब्राहम ने एनजीओ के हवाले किए अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स
, शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021 (16:57 IST)
देश में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इस महामारी के दौर में कई बॉलीवुड सेलेब्स लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। जॉन अब्राहम ने भी अब मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स एनजीओ के हवाले कर दिए हैं।

 
जॉन ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। जॉन ने लिखा, हमारा देश इस वक्त बहुत बड़ी मुसीबत से लड़ रहा है। हर एक गुजरते मिनट के साथ कई ऐसे लोग हैं जिन्हें ऑक्सीजन, आईसीयू बेड, वैक्सीन और खाने की जरूरत है। हालांकि इस मुश्किल घड़ी में हम सभी एक-दूसरे को सपोर्ट कर रहे हैं।
 
जॉन ने आगे लिखा, आज से मैं अपने सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स हमारी सहयोगी एनजीओ के हवाले कर रहा हूं। मेरे अकाउंट से सिर्फ वही कंटेंट पोस्ट होगा जिससे जरूरतमंद लोगों की मदद होगी। यह इस मुश्किल से उबरने के लिए हमारी मानवता के प्रसार करने का दौर है। इस जंग से जीतने के लिए कुछ भी करेंगे। घर पर रहें और सुरक्षित रहें।
 
बता दें कि जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड की वजह से फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया है। जॉन इसके अलावा फिल्म पठान में भी नजर आएंगे। 
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नेहा कक्कड़ संग ब्रेकअप पर हिमांश कोहली ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं बुरा इंसान नहीं हूं