Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पर्दे पर जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे हिमेश रेशमिया, 'बैडएस रवि कुमार' का टीजर रिलीज

हमें फॉलो करें पर्दे पर जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे हिमेश रेशमिया, 'बैडएस रवि कुमार' का टीजर रिलीज

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 4 नवंबर 2022 (11:49 IST)
हिमेश रेशमिया पर्दे पर एक बार फिर एक्टिंग करते नजर आने वाले हैं। हाल ही में हिमेश ने अपनी फिल्म का टाइटल अनाउंस किया है। उनकी फिल्म का नाम 'बैडएस रवि कुमार' है। यह उनकी साल 2014 में फिल्म द एक्सपोज की फ्रेंचाइजी है।

 
हिमेश रेशमिया फिल्म के अपने आइकॉनिक किरदार रवि कुमार से स्पिन ऑफ कर रहें है। हिमेश ने 'बैडएस रवि कुमार' का टीजर रिलीज कर इस फिल्म की घोषणा की है। टीजर में हिमेश का एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है।
 
फिल्म में हिमेश रेशमिया का लुक काफी जबरदस्त लग रहा है। टीजर में हिमेश एक से बढ़कर एक डायलॉग बोलते नजर आरहे हैं। फिल्म को हिमेश रेशमिया मेलोडीज ने प्रोड्यूस किया है और म्यूजिक और स्टोरी भी हिमेश रेशमिया की है।
 
'बैडएस रवि कुमार' साल 2023 में रिलीज होगी। हिमेश रेशमिया ने साल 2007 में फिल्म 'आपका सुरूर' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। वह तेरा सुरूर, द एक्सपोज, खिलाड़ी 786 और हैप्पी हार्डी और हीर जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जब तब्बू ने किया था 24 साल छोटे ईशान खट्टर संग रोमांस