Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ड्रीम गर्ल का खिताब मेरे पास ही है: हेमा मालिनी

बियॉण्ड द ड्रीम गर्ल में हेमा के अनछुए पहलु

हमें फॉलो करें ड्रीम गर्ल का खिताब मेरे पास ही है: हेमा मालिनी

रूना आशीष

शीर्ष पर आप हमेशा अकेले होते हैं। आपको वहां प्यार पाने में भी दिक्कत होती है। आपके रोमांटिक रिलेशनशिप पर भी मुश्किलें आती हैं। बहुत मश्किल है ऐसे किसी साथी का मिलना जो आपके पैशन या आपके सपनों और महत्वकांक्षाओं को समझ सके। जो ये मान सके कि आप उनसे ज्यादा कमा रही हैं। ये कहना है दीपिका पादुकोण का जो सीधे-सीधे रणवीर की बात करें या ना करें, लेकिन अपने रिश्तों के सच को बयां कर गईं।  
 
दीपिका मुंबई के एक पांच सितारा होटल में हेमा मालिनी की बायोग्राफी के लांच पर खास मेहमान बन कर पहुंची थीं। हेमा मलिनी की बायोग्राफी का नाम 'बियॉण्ड द ड्रीमगर्ल' है, जिसमें हेमा के जीवन के अनछुए पहलुओं को लिखा गया है। 
  
webdunia

 
लेखक और पत्रकार राम कमल मुखर्जी ने इस किताब में हेमा और सनी के रिश्तों की बातें भी लिखी हैं। इस बारे में कहते हुए हेमा का कहना है कि मेरा एक बार एक्सिडेंट हुआ था, तो धरमजी के साथ सनी भी पहुंच गए। मेरे लिए ये बहुत बड़ी बात थी कि वो मेरी देखभाल कर रहे थे। मुझे मालूम है कि वो हर बार और हर मुश्किल में मेरे साथ रहेंगे। ये बात बता देती है कि मेरे और सनी या बॉबी के रिश्ते कैसे हैं। 
 
इसी इवेंट पर अहम मेहमान बन कर पहुंची दीपिका का कहना है कि मेरे दिल में एक कसक हमेशा रहेगी कि मैं अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई। जैसे ही मैंने बारहवीं की, मैं अपने करियर में लग गई। ग्यारहवीं और बारहवीं में भी मैं मॉडलिंग के काम से दिल्ली या मुंबई आती जाती रहती थी। मैंने कॉलेज करने की पूरी कोशिश की, लेकिन मैं कर नहीं पाई। मैं बारहवीं पास लड़की हूं। 

webdunia

 
हेमा मालिनी से पूछा गया कि आज के समय में ड्रीमगर्ल किसे कहा जा सकता है तो हेमा का कहना था कि दीपिका आज की ड्रीमगर्ल हैं, लेकिन इसका ये कतई मतलब नहीं है कि ड्रीमगर्ल का मेरा खिताब मुझसे ले लिया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रणवीर नहीं रणबीर का गिफ्ट दीपिका को आया पसंद