Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'हेलीकॉप्टर एला' की काजोल ने लंदन में लांच किया फिल्म का पोस्टर

हमें फॉलो करें 'हेलीकॉप्टर एला' की काजोल ने लंदन में लांच किया फिल्म का पोस्टर
हाल ही में खबर आई है कि अजय देवगन जल्द ही फुटबॉल पर आधारित एक फिल्म में नज़र आने वाले हैं। अब खबर है कि उनकी वाइफ और खूबसूरत एक्ट्रेस काजोल भी काम में लग गई हैं। वे जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म 'हेलीकॉप्टर एला' में नज़र आने वाली हैं। 
 
फिल्म 14 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है। हाल ही में काजोल ने फिल्म का पोस्टर लांच किया है। अब वे फिल्म के प्रमोशन में भी लग चुकी हैं। फिल्म के पहले पोस्टर पर टैगलाइन लिखी है 'शी इज़ हियर, देयर एंड एव्रीवेयर' (वो यहां, वहां और हर जगह है)। इस टैगलाइन से लगता है कि यह एक हॉरर फिल्म होगी। हालांकि ऐसा नहीं है। 
 
काजोल इस फिल्म में एक कंट्रोलिंग और पोज़ेसिव मां का किरदार निभा रही हैं। फिल्म को प्रदीप सरकार ने निर्देशित किया है। फिल्म की कहानी एक मां एला पर है। एला एक सिंगल मदर हैं जो कि अपने सपने भी पूरे करना चाहती है। फिल्म की कहानी एक महत्वाकांक्षी गायिका की कहानी है अपनी इकलौते बच्चे को पालने के लिए अपने सपनों की बाज़ी लगा देती है। इसमें बच्चे का किरदार निभाया है राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्टर रिद्धि सेन ने। 
 
बेटा अपनी मां को उसकी खुली ज़िंदगी में बंदीशे नहीं लगाने देना चाहता। ऐसे में एला ने बेटे के कॉलेज को जॉइन करने का फैसला लिया। ऐसे में बेटे की आजादी खत्म हुई और काजोल ने मां का दायित्व कैसे पूरा किया यह इस खूबसूरत फिल्म में दिखाया जाएगा। इस बारे में काजोल ने कहा कि एक मां के रूप में, मुझे एला के किरदार के साथ एक वास्तविक संबंध महसूस हुआ। वह बिना शर्त के अपने बेटे से प्यार करती है। लेकिन जैसे ही वह बड़ा हो जाता है, वह खुद को और अधिक डिस्पेंसेबल बनती है। 
 
इस बारे में निर्देशक प्रदीप सरकार बताते हैं कि हेलीकॉप्टर एला की कहानी आपको बहुत पसंद आएगी। इसके बाद आपको मां बेटे की इस जोड़ी से प्यार हो जाएगा। अजय देवगन और जयंतिलाल गाडा द्वारा प्रस्तुत की गई, कुमार मंगल पाठक, विक्रांत शर्मा, रेशमा कदकिया, कुशल कंटिलल गाडा, नीरज गाला द्वारा को-प्रोड्युस की गई और अजय देवगन, धावल जयंतीलाल गाडा, अक्षय जयंतलाल गाडा द्वारा प्रोड्युस की गई यह फिल्म 'हेलीकॉप्टर एला' 14 सितंबर 2018 को रिलीज होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब अजय देवगन करेंगे बायोपिक, क्रिकेट, हॉकी के बाद अब फुटबॉल की दास्तां