Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केवल बोल्ड फोटो ही अपलोड नहीं करतीं, काम भी करती हैं ईशा गुप्ता

हमें फॉलो करें केवल बोल्ड फोटो ही अपलोड नहीं करतीं, काम भी करती हैं ईशा गुप्ता
एक्ट्रेस ईशा गुप्ता सोशल सर्विस को लेकर काफी डेडिकेटेड हैं। हाल ही में ईशा ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के दो गांवों को अडॉप्ट (गोद) किया है। वे वहां के बच्चों को शिक्षा पाने में मदद करेंगी। ईशा लगातार गरीबों और अभाव से भरा जीवन जी रहे लोगों के लिए काम कर रही हैं। फाइनेंस की चिंताओं से जूझने वाले भारतीय फुटबॉलरों की आवश्यकता के लिए एक एकेडमी का निर्माण करने की घोषणा करने के बाद, ईशा ने अब उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में दो गांवों की जिम्मेदारी ली है। 
 
ईशा ने बताया कि वहां कई समस्याएं होंगी, लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से इस पर गौर करूंगी। प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा का अधिकार है। छोटे शहरों में कई बच्चे हैं जो पढ़ाई करना चाहते हैं और सार्थक करियर बनाना चाहते हैं लेकिन उनके पास आवश्यक सुविधाएं नहीं हैं। अगर मैं उनकी मदद कर सकती हूं, तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा। 
 
दिल्ली के एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) के साथ ईशा ने यह प्रोजेक्ट लिया है। इसमें ईशा बच्चों के स्कूल को बुनियादी सुविधाओं और फाइनेंस की सहायता प्रदान करेंगी। ईशा ने आगे बताया कि दो गांवों में तीन स्कूल हैं जिन्हें हम सपोर्ट कर रहे हैं। या तो स्कूल उस क्षेत्र से बहुत दूर हैं, या बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। दोनों मामलों में हमें उन्हें अपग्रेड करने की जरूरत होगी। 
 
ईशा गांवों में शिक्षकों की नियुक्ति करवाएंगी। एनजीओ एलिजीबल शिक्षकों को शॉर्टलिस्ट करेगा, जिन्हें स्कूलों में नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा स्कूलों में बेहतर टॉयलेट फेसीलिटीज़, लाईब्रेरी पर भी ध्यान दिया जाएगा। यह प्रोजेक्ट इस महीने से शुरू हो जाएगा। इसके लिए ईशा जल्द ही बिजनौर जाएंगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बंद होने वाला है फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा!