Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'द केरल स्टोरी' की सफलता के बाद भारत में माओवादी आंदोलन पर फिल्म बनाएंगे सुदीप्तो सेन

हमें फॉलो करें 'द केरल स्टोरी' की सफलता के बाद भारत में माओवादी आंदोलन पर फिल्म बनाएंगे सुदीप्तो सेन

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 10 जून 2023 (15:40 IST)
director sudipto sen : सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। इस फिल्म में लड़कियों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन करने फिर उन्हें आतंकी संगठन में शामिल करने की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म की सफलता के बाद सुदीप्तो सेन ने अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है।
 
सुदीप्तो सेन अब भारत में माओवादी आंदोलन के 50 वर्ष पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं। सुदीप्तो सेन ने कहा, मेरी अगली फिल्म भारत में माओवादी आंदोलन के 50 वर्षों के बारे में है। मैं 'द केरल स्टोरी' के प्रोड्यूसर विपुल शाह जी के लिए इस फिल्म का निर्देशन करूंगा। 
 
उन्होंने कहा, उनके साथ 'द केरल स्टोरी' में काम करना एक बेहद संतोषजनक अनुभव था। मैंने अपनी अगली परियोजना के लिए विपुल जी को वचन दिया था और मैं अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए बहुत खुश हूं।
 
बता दें कि भारत में माओवादी आंदोलन 1960 के दशक में पश्चिम बंगाल के नक्सलबाड़ी से शुरू हुआ था। लंबे वक्त से माओवाद भारत में एक राजनीतिक मुद्दा रहा है।
Edited By : Ankit Piplodiya 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमित साध की फिल्म 'मैं' की शूटिंग का हुआ रैप अप