Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सनी-बॉबी की फिल्म से जुड़ सकते हैं धर्मेन्द्र

हमें फॉलो करें सनी-बॉबी की फिल्म से जुड़ सकते हैं धर्मेन्द्र
श्रेयस तलपदे मराठी फिल्म 'पोश्टर बॉयज़' का हिंदी रीमेक 'पोस्टर बॉयज़' नाम से बना रहे हैं। इस फिल्म में श्रेयस के अलावा सनी देओल और बॉबी देओल भी काम कर रहे हैं। खबर है कि फिल्म से अब धर्मेन्द्र भी जुड़ सकते हैं।



पिछले दिनों श्रेयस को आइडिया आया कि क्यों न धर्मेन्द्र को फिल्म से जोड़ा जाए, भले ही उनकी भूमिका छोटी हो। इससे न केवल फिल्म की स्टार वैल्यू बढ़ेगी बल्कि देओल के फैंस सीनियर देओल को देख खुश हो जाएंगे। धर्मेन्द्र को राजी करने का जिम्मा श्रेयस ने सनी देओल को सौंपा है। वे आश्वस्त हैं कि सनी देओल ही-मैन को राजी कर ही लेंगे। धर्मेन्द्र को निर्देशित करना श्रेयस के लिए एक सपने के पूरे होने जैसा है। 
सनी और बॉबी का रोल तथा फिल्म की कहानी... अगले पेज पर
webdunia

क्या है सनी का रोल? 
सनी इस फिल्म में एक्स आर्मी ऑफिसर की भूमिका में हैं जिसे सेल्फी की लत लगी हुई है। यदि किसी को मारना भी है तो सनी पहले सेल्फी लेते हैं और फिर पिटाई। वे पगड़ी, कुर्ता और जैकेट पहने दिखाई देंगे। सोनाली कुलकर्णी फिल्म में सनी की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी। 
 
क्या है बॉबी का रोल?  
बॉबी देओल देसी अवतार में दिखाई देंगे। मूंछ और आंखों पर चश्मा लगाए वे 'शुद्ध हिंदी' बोलते दिखाई देंगे। वे एक टीचर की भूमिका में हैं। साथ में श्रेयस तलपदे का किरदार फिल्मों का शौकीन है जो अपने प्रिय सितारों की नकल करता है। 
 
क्या है कहानी? 
यह फिल्म वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है, जिसमें तीन कुलियों के फोटो नसंबदी के पोस्टर पर छाप दिए गए हैं। जो भी फिल्में सनी और बॉबी ने साथ की है उसमें वे भाई बने हैं, लेकिन 'पोस्टर बॉयज़' में वे एक-दूसरे से अजनबी हैं। परिस्थितियां दोनों को साथ लाती है। सनी, बॉबी और श्रेयस उत्तर भारत के एक गांव में रहते हैं। इन तीनों के फोटो नसबंदी के पोस्टर पर छाप दिए जाते हैं, जिनके बारे में इन्हें पता ही नहीं चलता। इसके बाद इनकी जिंदगी में क्या बदलाव आता है यह फिल्म में मजेदार तरीके से दिखाया गया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेफिक्रे का बॉक्स ऑफिस पर छठा दिन