Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कैसी है बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की 'गोल्ड' की शुरुआत?

हमें फॉलो करें कैसी है बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की 'गोल्ड' की शुरुआत?
15 अगस्त के दिन बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की 'गोल्ड' और जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते' के बीच टक्कर होने जा रही है। उम्मीद है कि दोनों फिल्में कमाई का सौदा साबित होंगी। 
 
भारत ने आजाद होने के बाद पहली बार ओलिंपिक में स्वर्ण पदक 1948 में हॉकी खेलते हुए जीता था। इस घटना के इर्दगिर्द काल्पनिक ताना-बाना बुना गया है। फिल्म का निर्देशन रीमा कागती ने किया है जिन्होंने इसके पहले 'हनीमून ट्रेवल्स प्रा.लि.' और 'तलाश' जैसी फिल्में बनाई हैं। 
 
खेल और देशभक्ति से सराबोर 'गोल्ड' के लिए स्वतंत्रता दिवस एकदम सही रिलीज डेट है। फिल्म की एडवांस बुकिंग उत्साहवर्धक थी और छुट्टी का भरपूर लाभ फिल्म को मिलने वाला है। 
 
मल्टीप्लेक्स में सुबह के शो में एडवांस बुकिंग बहुत अच्छी हुई है और फिल्म ने बेहतर ओपनिंग ली है, खासतौर पर बड़े शहरों में। जैसे-जैसे दिन ढलेगा वैसे-वैसे भीड़ बढ़ना निश्चित है। 
 
सिंगल स्क्रीन और छोटे शहरों में फिल्म की ओपनिंग बड़े शहरों या मल्टीप्लेक्स की तुलना में कमजोर है। इस बात का अंदाजा पहले ही लगा लिया गया था, लेकिन यह खतरे की बात नहीं है। 
 
गोल्ड ने शुरुआत तो अच्छी की है। पहले दिन का कलेक्शन भी अच्छा रहेगा। यह रफ्तार कितने दिनों तक कायम रहती है, यह देखना रोचक रहेगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गोल्ड को लेकर अक्षय कुमार से वेबदुनिया की विशेष बातचीत