Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रिलीज हुआ फिल्म केसरी का ट्रेलर, सिख योद्धा बन अक्षय कुमार ने छुड़ाए दुश्मनों के छक्के

अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म केसरी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म 21 मार्च को रिलीज होगी

हमें फॉलो करें रिलीज हुआ फिल्म केसरी का ट्रेलर, सिख योद्धा बन अक्षय कुमार ने छुड़ाए दुश्मनों के छक्के
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'केसरी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 3.04 मिनट के इस ट्रेलर में अक्षय कुमार अपने देशभक्ति के जज्बे को दिखा रहे हैं। उनका जोश और जुनून देखने लायक है। ट्रेलर रिलीज होने के कुछ मिनटों में इंटरनेट पर वायरल हो गया। 'केसरी' 2019 में होली के मौके पर रिलीज होगी।
 
 
इस फिल्म में अक्षय के अपोजिट परिणीति चोपड़ा हैं जिनकी झलक ट्रेलर में कुछ सेकंड्स ही देखने को मिली है। फिल्म का ट्रेलर अक्षय कुमार ने सोशल मी‍डिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, वीरता, बलिदान और बहादुरी की ऐसी कहानी जो अब तक सामने नहीं आई।
 
webdunia
ट्रेलर की शुरुआत अफगानियों के हमले के सीन से होती है, जिसके बाद अक्षय कुमार का डायलॉग सुनाई देता है जिसमें वह कहते हैं कि, 'एक गोरे ने मुझसे कहा था कि तुम गुलाम हो, हिन्दुस्तान की मिट्टी से डरपोक पैदा होते हैं, आज जवाब देने का वक्त आ गया है।' 
 
webdunia
इसके बाद फिल्म की कहानी की झलक दिखाते सीन्स आते हैं, जिसमें परिणीति चोपड़ा के साथ ही अन्य किरदार भी नजर आते हैं। अक्षय कुमार काले घने दाढ़ी के साथ एंग्री यंग मैन के लुक में नजर आ रहे हैं। 

फिल्म की कहानी 1897 में हुई सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है, जो ब्रिटिश इंडियन आर्मी की सिख रेजिमेंट और अफगान-पश्तो मिलिट्री के बीच हुई थी। इस लड़ाई में रेजिमेंट के 21 सिख सैनिकों ने 10,000 अफगानियों का बहादुरी से सामना किया था। लड़ाई में हिस्सा लेने वाले हवलदार ईशर सिंह के किरदार को अक्षय कुमार निभाते दिखेंगे।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिल्म निर्माता राजकुमार बड़जात्या का निधन