Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

24 दिन में ऐसे 200 करोड़ तक पहुंची 'गोलमाल अगेन'

हमें फॉलो करें 24 दिन में ऐसे 200 करोड़ तक पहुंची 'गोलमाल अगेन'
गोलमाल अगेन के रूप में अजय देवगन की भी दो सौ करोड़ क्लब में एंट्री हो गई है। बॉलीवुड के टॉप स्टार्स की बात करें तो शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और रितिक रोशन की फिल्में ही दो सौ करोड़ के पार पहुंची हैं। 
 
अब अजय देवगन भी यहां शामिल हो गए हैं। अक्षय कुमार की अब तक कोई भी फिल्म दो सौ करोड़ के पार नहीं निकली है। गोलमाल अगेन ने दो सौ करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए 24 दिनों का समय लिया। रोहित शेट्टी की चेन्नई एक्सप्रेस के बाद यह दूसरी ऐसी फिल्म है जो इस क्लब में शामिल हुई है। 
 
अजय और रोहित की मिल कर सफलता जारी है। वहीं गोलमाल सीरिज की चौथी फिल्म भी कामयाब हुई है। गोलमाल अगेन ने 200 करोड़ तक का सफर ऐसे तय किया। 
 
पहला दिन : 30.14 करोड़ रुपये 
दूसरा दिन : 28.37  करोड़ रुपये 
‍तीसरा दिन : 29.09 करोड़ रुपये 
चौथा दिन : 16.04 करोड़ रुपये 
पांचवां दिन : 13.25 करोड़ रुपये 
छठा दिन : 10.05 करोड़ रुपये 
सातवां दिन : 9.13 करोड़ रुपये 
आठवां दिन : 7.25 करोड़ रुपये 
नौवां दिन : 10.61 करोड़ रुपये 
दसवां दिन : 13.58 करोड़ रुपये 
ग्यारहवां दिन : 4.33करोड़ रुपये 
बारहवां दिन : 4.02करोड़ रुपये 
तेरहवां दिन : 3.78 करोड़ रुपये 
चौदहवां दिन : 3.28 करोड़ रुपये
पन्द्रहवां दिन : 2.04 करोड़ रुपये 
सोलहवां दिन : 3.69 करोड़ रुपये 
सत्रहवां दिन : 4.85 करोड़ रुपये 
अठरहवां दिन : 1.25 करोड़ रुपये 
उन्नीसवां दिन : 1.02 करोड़ रुपये 
बीसवां दिन : 1.06 करोड़ रुपये 
इक्कीसवां दिन :  1.11 करोड़ रुपये 
बाइसवां दिन : 0.62 करोड़ रुपये 
तेइसवां दिन : 1.16 करोड़ रुपये 
चौबीसवां दिन : 1.69 करोड़ रुपये 
 
24 दिनों में भारत से इस फिल्म ने 201.41 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। भारत के ग्रॉस कलेक्शन की बात की जाए तो यह होता है 258.22 करोड़ रुपये। वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन होता है 303.69 करोड़ रुपये। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पद्मावती के समर्थन में आए सलमान खान