Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

3 इडियट्स में काम नहीं करना चाहते थे आमिर खान, इस बात का लग रहा था डर

हमें फॉलो करें 3 इडियट्स में काम नहीं करना चाहते थे आमिर खान, इस बात का लग रहा था डर

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 29 अप्रैल 2024 (13:04 IST)
Aamir Khan on Movie 3 Idiots: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने 44 साल की उम्र में फिल्म '3 इडियट्स' में 18 साल के कॉलेज स्टूडेंट 'रैंचो' का किरदार निभाया था। इस किरदार को लेकर आमिर खान ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में दिलचस्प खुलासा किया है। आमिर ने बताया कि वह रैंचो का किरदार नहीं निभाना चाहते थे। 
 
आमिर खान अपने किरदारों को बहुत सोच समझकर चुनते हैं, इसलिए वो इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी कहलाए जाते हैं। '3 इडियट्स' में रैंचो का किरदार निभाने को लेकर आमिर खान उलझन में थे। उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी को इस फिल्म में किसी और को कास्ट करने को भी कहा था।
 
webdunia
आमिर खान ने बताया कि उन्हें डर था कि लोग उनपर हंसेंगे, क्योंकि असल जिंदगी में वो 44 साल के थे और फिल्म में जो रोल था वो लगभग 18 साल के लड़के का था। उन्होंने कहा, ये थोड़ा अजीब लग रहा था, मैंने राजू को फिल्म में तीन नौजवानों को लेने को कहा था, लेकिन वो मेरे पीछे पड़े थे। 
 
आमिर खान ने कहा, उस समय तक मैंने राजू के साथ काम नहीं किया था। हालांकि मैं उनका बहुत बड़ा फैन था, लेकिन वो मेरे लिए जो स्टोरी लाए थे, उससे मुझे लग रहा था कि मैं यंग कैरेक्टर कैसे प्ले करूंगा। फिल्म में मेरी एक लाइन है, 'सफलता का पीछा मत करो, बल्कि उसके काबिल बनो, सफलता तुम्हारे पीछे आएगी।' फिल्म के पीछे राजू की यही सोच थी।
आमिर ने कहा, राजू हिरानी ने मुझसे कहा कि तुमने ऐसी फिल्में की हैं, जो कभी हिट नहीं हो सकती थीं। जैसे कि तारे जमीन पर और लगान। वे सभी फिल्म अनाउंसमेंट के वक्त फ्लॉप थीं, लेकिन बाद में हिट हुईं। तो आपने ये फिल्में क्यों कीं? आपने ये सोच कर तो फिल्में नहीं की होंगी कि यह हिट होंगी।
 
एक्टर ने कहा, तब मैंने सोचा कि राजू एक महान डायरेक्टर हैं। मैं तब तक कोई फिल्म साइन नहीं करता जब तक मैं खुद आश्वस्त ना हूं, लेकिन यह पहली बार था जब मैंने बिना सोच यह फिल्म साइन कर ली। 
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Mp tourism: मध्यप्रदेश के 5 हिल स्टेशन, जहां जाकर मन हो जाएगा प्रसन्न