Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान ने कहा, मैं लगातार धारा के विपरीत बहता रहा

हमें फॉलो करें 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान ने कहा, मैं लगातार धारा के विपरीत बहता रहा
, गुरुवार, 24 मई 2018 (22:21 IST)
मुंबई। 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' के नाम से पहचाने जाने वाले आमिर खान ने बॉलीवुड में 30 बरस पूरे कर लिए हैं और अपने इस सफर को चंद शब्दों में बयां करते हुए उन्होंने कहा कि 'मैं लगातार धारा के विपरीत बहता रहा हूं।'
 
 
अपने 30 साल के करियर में हमेशा अलग तरह के किरदारों के चयन को लेकर हमेशा चर्चा में रहे आमिर ने कहा कि जब मैं फिल्म जगत में आया था, मैं अपनी तरह का अकेला था और ऐसी फिल्में करने की कोशिश कर रहा था जिनमें मुझे विश्वास था लेकिन बाजार को उनमें विश्वास नहीं था और अधिकतर लोग भी उसमें विश्वास नहीं करते थे।
 
उन्होंने कहा कि मैं लगातार धारा के विपरीत बहता रहा और ऐसी फिल्में करता रहा जिनमें मुझे विश्वास था। अब धारा का रुख बदल गया है इसलिए वे फिल्में जिनमें मुझे तब भरोसा था, अब वे मुख्य धारा में आ गई हैं।
 
आमिर का मानना है कि दर्शकों की संवेदनशीलता में बदलाव आया है और अगर 'जो जीता वही सिकंदर' गुरुवार को रिलीज हुई होती तो उसके हिट होने की अधिक संभावना थी। इस मौके पर आमिर ने यह भी बताया कि अपनी पहली फिल्म से उन्होंने 11,000 रुपए कमाए थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मराठी फिल्म 'बकेट लिस्ट' की स्पेशल स्क्रीनिंग में माधुरी दीक्षित का जादू