Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बुजुर्ग लोगों के लिए शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

टाटा गुडफेलो संस्था की मदद से फिल्म का एक स्पेशल शो होगा आयोजित

हमें फॉलो करें बुजुर्ग लोगों के लिए शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 15 जनवरी 2024 (14:59 IST)
  • शाहरुख की 2023 की तीसरी हिट फिल्म है डंकी
  • राजकुमार हिरानी ने किया है निर्देशन 
  • फैमिली ऑडियंस द्वारा बेहद पसंद किया गया
Dunki special screening: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की 'डंकी' का खुमार हर किसी पर छाया है। अपनी बेहद दिल छू लेने वाली कहानी से राजकुमार हिरानी की डंकी ने वाकई दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बना ली है। जिस तरह से डंकी ने लाखों लोगों के दिलों को छू लिया है, उसे 2023 की सबसे अहम फिल्म कहा जाना चाहिए। 
जहां फिल्म को लगातार लोगों का प्यार मिल रहा है, वहीं राजकुमार हिरानी ने टाटा गुडफेलो संस्था की मदद से फिल्म का एक स्पेशल शो आयोजित करने की तैयारी की है। डंकी ने वास्तव में प्यार, दोस्ती और अपने देश से जुड़ाव की भावना पैदा की है। 
फिल्म को फैमिली ऑडियंस द्वारा बेहद पसंद किया गया है, वहीं इसे सभी आयु वर्ग के दर्शकों से भी प्यार मिला है, और इसे ध्यान में रखते हुए अब निर्देशक राजकुमार हिरानी ओसी टाटा गुडफेलो संस्था की मदद से बुजुर्ग लोगों के लिए डंकी के एक शो की व्यवस्था करने की एक नेक पहल करेंगे। 
 
webdunia
ऐसे में डंकी देखकर बुजुर्ग नागरिकों के चेहरों पर आई खुशी वाकई एक शानदार पल होगा। यह वास्तव में एक ऐसी फिल्म है जो इन दयालु बुजुर्ग सीनियर्स को दिखाने लायक है जिनके दिल का एक छोटा सा हिस्सा अपने घर और अपने करीबी लोगों के लिए धड़कता है और डंकी पूरी तरह से उन भावनाओं को दर्शाती है। आईनॉक्स नरीमन पॉइंट पर यह आखिरी फिल्म अनुभव होगा।
 
डंकी में शानदार कलाकारों की टोली है, जिसमें शाहरुख खान के साथ-साथ बेहद टैलेंटेड अभिनेता बोमन ईरानी, ​​तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर द्वारा रंगीन किरदार निभाए गए हैं। जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति, राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित, अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, डंकी को अब बड़े पर्दे पर रिलीज हुए कुछ वक्त बीत चुका है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आप लोग पतंग उड़ाइए और मैं, रोहित शेट्टी ने खास अंदाज में दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं