Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'दादा साहेब फाल्के' लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित हुईं वहीदा रहमान, बोलीं- बहुत सम्मानीय महसूस हो रहा...

हमें फॉलो करें 'दादा साहेब फाल्के' लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित हुईं वहीदा रहमान, बोलीं- बहुत सम्मानीय महसूस हो रहा...

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 18 अक्टूबर 2023 (14:41 IST)
Waheeda Rehman: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड उन्हें भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दिया। इस मौके पर वहीदा रहमान ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और जूरी मेंबर्स का शुक्रिया अदा किया।
 
वहीदा रहमान ने कहा, मुझे बहुत सम्मानीय महसूस हो रहा है, लेकिन आज जिस भी मुकाम पर मैं खड़ी हूं, यह मेरी प्यारी फिल्म इंडस्ट्री की वजह से है। मुझे किस्मत से बहुत अच्छे टॉप डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, फिल्म मेकर्स, टेक्नीशियंस, राइटर्स, डायलॉग राइटर्स और म्यूजिक डायरेक्टर्स सबका बहुत सहारा मिला। 
 
webdunia
उन्होंने कहा, बहुत इज्जत दी, बहुत प्यार दिया। आखिर में हेयर, कॉस्ट्यूम डिजाइनर और मेकअप आर्टिस्ट का भी बड़ा हाथ होता है। इसीलिए यह अवॉर्ड मैं अपने फिल्म इंडस्ट्री के सारे डिपार्टमेंट के साथ शेयर करना चाहती हूं क्योंकि उन्होंने शुरू दिन से मुझे बहुत प्यार दिया, सपोर्ट किया। कोई भी एक अकेला आदमी फिल्म नहीं बना सकता, उन सबको हम सबकी जरूरत होती है।
 
अपने नाम वहीदा ‘लाजवाब’ को साकार करती वहीदा रहमान करिश्माई अभिनय से लगभग पांच दशक से सिने प्रेमियों के दिलों पर राज कर रही हैं। वहीदा रहमान का जन्म तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में हुआ था। बचपन से ही वहीदा रहमान का रूझान नृत्य और संगीत की ओर था। पिता ने नृत्य के प्रति नन्हीं वहीदा के रूझान को पहचान कर उसे उस राह में चलने के लिए प्रेरित किया और उसे भरतनाट्यम सीखने की अनुमति दे दी।
 
1955 में वहीदा रहमान को एक के बाद एक करके दो तेलुगू फिल्मों में काम करने अवसर मिला। फिल्म में वहीदा का अभिनय दर्शकों ने काफी सराहा। हैदराबाद में फिल्म के प्रीमियर के दौरान निर्माता गुरूदत्त के एक फिल्म वितरक वहीदा के अभिनय को देखकर काफी प्रभावित हुए। बाद में गुरूदत्त ने वहीदा को स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया और अपनी फिल्म ‘सीआईडी’ (1956) में काम करने का मौका दिया। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'टाइगर 3' के ट्रेलर को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से सलमान खान और कैटरीना कैफ खुश, कही यह बात